Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, रचना नगर, गौतम नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

भोपाल शहर के 15 से अधिक इलाकों में शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को बिजली कटौती की घोषणा की गई है। मेंटेनेंस कार्य के कारण रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, जाट खेड़ी सहित कई क्षेत्रों में 10 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी।

author-image
Vikram Jain
एडिट
bhopal power cut 21 november 2025 maintenance schedule


हाइलाइट्स

  • भोपाल के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली सप्लाई।
  • रचना नगर समेत कई कॉलोनियां में होगा मेंटेनेंस का काम।
  • शहर की कई कॉलोनियों में शाम तक नहीं मिलेगी बिजली।
Advertisment

Bhopal Power Cut 21 November 2025: भोपाल शहर के 15 से अधिक इलाकों में आज शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके चलते शहर के रचना नगर, गौतम नगर समेत 15 से अधिक इलाकों में निर्धारित समय तक पावर सप्लाई बंद रहेगी। कुछ क्षेत्रों में दो घंटे की कटौती होगी, जबकि कई कॉलोनियों में चार से पांच घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। विभाग ने लोगों से आवश्यक तैयारी रखने की अपील की है।

मेंटेनेंस के लिए लंबी बिजली कटौती

भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली मेंटेनेंस का काम तय किया गया है। विभागीय नोटिस के अनुसार, कई प्रमुख कॉलोनियों में बिजली सप्लाई निर्धारित समय के लिए बाधित रहेगी। मेंटेनेंस स्टाफ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेगा, जिसके चलते लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

इन इलाकों में बिजली कटौती होगी

1. वनिका परिसर और आसपास के क्षेत्र

  • समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 17:00 बजे तक
  • कारण: विभागीय मेंटेनेंस कार्य
  • असर: 7 घंटे तक सप्लाई ठप
Advertisment

2. रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, भारत पेट्रोलियम आसपास के क्षेत्र

  • समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 13:00 बजे तक
  • कारण: विभाग का आवश्यक कार्य
  • असर: 2 घंटे तक बिजली कटौती

 3. जाट खेड़ी, 16 एकड़ क्षेत्र, कंजर मोहल्ला, बाग मुगलिया बस्ती, भवानी नगर

  • समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक
  • असर: 4 घंटे तक सप्लाई बाधित
  • कारण: लाइन और ट्रांसफॉर्मर मेंटेनेंस
Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP Coaching Registration: एमपी में छात्रों की सुरक्षा पर बड़ा फैसला, सरकार ने बनाई स्टेट टास्क फोर्स, कॉलेज–कोचिंग की करेगी निगरानी

भोपालवासियों से अपील

बिजली कंपनी ने नागरिकों से आवश्यक उपकरण चार्ज रखने, पानी संग्रह करने और बिजली पर निर्भर आवश्यक कार्य पहले ही पूरा कर लेने की सलाह दी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

bhopal news, MP news, Power Shutdown Bhopal, Bhopal electricity schedule, Bhopal maintenance power cut

bhopal news MP news Bhopal Power Cut Bhopal maintenance power cut Power Shutdown Bhopal Bhopal electricity schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें