भोपाल के 56 इलाकों में बिजली कटौती: बागमुगलिया, निशातपुरा, जनता क्वार्टर समेत अन्य क्षेत्रों में होगा मेंटेनेंस

भोपाल के नए और पुराने शहर के 56 से अधिक इलाकों में गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी। लगभग सभी इलाकों में सुबह से बिजली कटौती शुरू हो जाएगी, जो करीब शाम 4 बजे तक चलती रहेगी।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 18 December 2025: भोपाल के नए और पुराने शहर के 56 से अधिक इलाकों में गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी।

भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक, लगभग सभी इलाकों में सुबह से बिजली कटौती शुरू हो जाएगी, जो करीब शाम 4 बजे तक चलती रहेगी। बागमुगलिया, निशातपुरा, जनता क्वार्टर समेत अन्य क्षेत्रों में मेंटेनेंस काम किया जाएगा। इनमें पांच से अधिक इलाकों में तीन घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके अलावा सात से अधिक इलाकों में चार घंटे और 44 से अधिक इलाकों में छह घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

भोपाल में यहां बिजली कटौती

इलाका: जाटखेड़ी, 16 एकड़, कंजर मोहल्ला, बागमुगलिया बस्ती, भवानी नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

इलाका: विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, एलआईजी, एमआईजी, मौलवी नगर, कमला नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इलाका: गणेश मंदिर, राजगलिया कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी, राम मंदिर, गुरुबख्श की तलैया।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: रंभा नगर, न्यू कबाड़ खाना, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग, इब्राहिम गंज, राजदेव कॉलोनी, नेत्र अस्पताल, गुरु नानक कॉलोनी, शांति नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें: MP के नर्सिंग छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: कोर्ट का PB.B.Sc और M.Sc नर्सिंग के लिए काउंसलिंग का आदेश, 31 दिसंबर तक पूरी होगी प्रोसेस

इलाका: संभावना ट्रस्ट हॉस्पिटल, न्यू कबाड़ खाना, शक्ति प्लास्टिक, एह-ले-हदीस मस्जिद, एमपी आटौ हाउस, थाना हनुमान, अल्पना टॉकीज, होटल ताज, रेमसन, अलीशान, ज्योति।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: निशातपुरा, आरिफ नगर, हनुमान मंदिर टीला, गणगौर की बावड़ी, पुराना नाका, काजी कैंप, नन्ही बी मस्जिद।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: बसंत कुंज कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, भारत नगर, लव डेल स्कूल, अयकर कॉलोनी, धड़कन अस्पताल क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

ये भी पढ़ें: भोपाल में नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का हल्ला बोल: BJP कार्यालय घेराव के दौरान पुलिस से तीखी झड़प, वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर खदेड़ा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article