Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 47 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, चार इमली, कोलार समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

भोपाल के 47 से अधिक इलाकों में शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी के शटडाउन के शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 9 बजे से कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती शुरू हो जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 12 December 2025: भोपाल के 47 से अधिक इलाकों में शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
 
भोपाल बिजली कंपनी के शटडाउन के शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 9 बजे से कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती शुरू हो जाएगी। कुछ में सुबह 10 तो कहीं 11 बजे से मेंटेनेंस काम शुरू होगा। करीब दो से छह घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। MP news | hindi news 

दो से छह घंटे तक चलेगा मेंटेनेंस काम

बिजली कंपनी के शेड्यूल के अनुसार, सात से अधिक इलाकों में पांच घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी। जबकि 9 से अधिक इलाकों में साढ़े पांच घंटे, 14 से अधिक क्षेत्रों में छह घंटे तक, सात से अधिक क्षेत्रों में चार घंटे और 10 से अधिक इलाकों में दो घंटे मेंटेनेंस काम चलता रहेगा।

जानें कहां-कब होगा शटडाउन

क्र.प्रभावित कॉलोनियां / क्षेत्रकटौती का समयकार्य का विवरण
1.चार इमली क्षेत्रसुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तकविभागीय कार्य
सीबीआई क्वार्टर चार इमली, पी एंड टी सीएलवाई और चार इमली (C, D, E और F प्रकार क्वार्टर चार इमली), एन टीपीवाई क्वार्टर चार इमली।
2.ज्योतिबा फुले नगर क्षेत्रसुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तकविभागीय कार्य
ज्योतिबा फुले नगर, इंद्र विहार कॉलोनी, कोलार गेस्ट हाउस।
3.रोहित नगर, कोलार क्षेत्रसुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तकविभागीय कार्य
हेमू कालानी, स्काई ड्रीम, बसंत विहार, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट एन्क्लेव, फॉर्च्यून सिग्नेचर, साई आर्केड, श्रीराम हाइट, स्टार एवेन्यू।
4.जाटखेड़ी, भाभा कॉलेज क्षेत्रसुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तकविभागीय कार्य
कोरलवुड, रेड स्क्वायर, भाभा कॉलेज, जाटखेड़ी गाँव, महेंद्र ग्रीन वुड, दिव्य वाणी, गौरी ग्रीन, भारमल इंडस्ट्रीज, कोरलवुड कॉम्प्लेक्स, खंडेलवाल ड्राईफ्रूट।
5.सीटीओ और सर्वोदय कॉलोनी क्षेत्रसुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तकविभागीय कार्य
सीटीओ, कैलाश नगर, साई रेजीडेंसी, सनातन परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी, पूजाश्री आदि।
6.ट्रांसपोर्ट नगर और कोटा क्षेत्रसुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तकविभागीय कार्य
नलवानी फॉर्म हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोटा।
7.लीला अतुल्यम और नहर रिश्तेदारी क्षेत्रसुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तकविभागीय कार्य
त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, नहर रिश्तेदारी, जीवन शैली नीला, शिव आंगन और निकट क्षेत्र।
8.शिवा रॉयल पार्क क्षेत्रसुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तकविभागीय कार्य
रुद्राक्ष, शिवा स्प्रिंग, शिवा रॉयल पार्क कॉलोनी, शिवा वुड्स कॉलोनी।
Advertisment

ये भी पढ़ें:Indore EOW Action: इंदौर में बेच दिए सरकारी कब्जे के 15 बंधक प्लॉट, DHL इन्फ्राबुल्स के संचालकों पर धोखाधड़ी का केस

hindi news MP news Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 12 December 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें