/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/bhopal-encroachment-team-attack-2025-12-02-18-45-14.jpg)
Bhopal Encroachment Team Attack: राजधानी भोपाल में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर एक युवक ने छूरी से हमला कर दिया। इससे दो कर्मचारी घायल हो गए। घटना पॉलिटेक्निक चौराहे और एमएलबी कॉलेज के पास की है। श्यामला हिल्स थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। बताते हैं आरोपी दुकान हटाने का विरोध कर रहा था।
फुटपाथ से दुकान हटाने को कहा तो किया हमला
नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि टीम नियमित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान फुटपाथ पर एक युवक हेलमेट जमा कर बैठा था। उसे हटने के लिए कहा गया, लेकिन उसने विरोध शुरू कर दिया और अचानक छूरी निकालकर कर्मचारियों को निशाना बनाया। जिसमें मोहम्मद अकबर और रमेश राठौर घायल हो गए।
दो कर्मचारी घायल
हमले में अकबर ने बचने के लिए हाथ आगे किया तो छूरी सीधे हाथ में लग गई और गहरा जख्म हो गया। बीच बचाव में आए कर्मचारी रमेश राठौर के मुंह पर भी आरोपी ने छूरी मार दी। घायल कर्मचारियों को तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल कराया गया।
आरोपी फरार, केस दर्ज
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। नगर निगम टीम सीधे श्यामला हिल्स थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें