Advertisment

भोपाल चैंबर चुनाव: अधिसूचना 22 दिसंबर को हो सकती है जारी, जनवरी में शुरू होगी चुनावी प्रोसेज, फरवरी में वोटिंग

भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के चुनाव फरवरी 2026 में हो सकते हैं। सोमवार, 22 दिसंबर को चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी और पर्यवेक्षक डॉ. पीसी कोठारी अधिसूचना (चुनाव कार्यक्रम) जारी करेंगे, इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Chamber Election 2026

 Bhopal Chamber Election 2026: भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के चुनाव फरवरी 2026 में हो सकते हैं। सोमवार, 22 दिसंबर को चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी और पर्यवेक्षक डॉ. पीसी कोठारी अधिसूचना (चुनाव कार्यक्रम) जारी करेंगे, इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वोटिंग फरवरी के पहले हफ्ते में कराई जा सकती है।

Advertisment

प्रदीप कुमार तिवारी चुनाव अधिकारी नियुक्त

बीसीसीआई ने तिवारी को चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. पीसी कोठारी और सीए वैभव जैन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। कोहेफिजा स्थित चैंबर ऑफिस में कार्यकारी अध्यक्ष आकाश गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें महामंत्री आदित्य जैन मनया, प्रवक्ता अजय देवनानी समेत अन्य पदाधिकारी-सदस्यों की सहमति से चैंबर के सचिव तिवारी को पदेन निर्वाचन अधिकारी और चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

BCCI (2)
भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए।

22 दिसंबर को जारी होगी चुनाव अधिसूचना

इन पदाधिकारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव अजय देवनानी से बैठक में रखा गया था। इसके बाद तिवारी को चुनाव अधिकारी घोषित कर दिया गया। उनकी सहमति से डॉ. कोठारी और जैन को पर्यवेक्षक घोषित किया गया। अब चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक मिलकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया करेंगे। सोमवार, 22 दिसंबर को अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की शुरुआत भी हो जाएगी, जो करीब डेढ़ महीने तक चलेगी।

Advertisment

चैंबर में कुल 2224 वोटर्स

चैंबर की बैठक में महामंत्री जैन ने सदस्य और पदाधिकारियों के सामने मतदाता सूची प्रस्तुत की। इसमें उन्होंने बताया कि अभी यह प्राथमिक मतदाता सूची है। वर्तमान में भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में कुल 2224 वोटर्स हैं। कार्यकारी अध्यक्ष गोयल ने बताया कि निवृतमान अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली के त्यागपत्र के बाद 4 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कुल 171 नए सदस्य बने। वहीं, 209 ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने गतिविधि शुल्क जमा कर अपनी सदस्यता बरकरार रखी है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: 5-डे वर्किंग सिस्टम रहेगा बरकरार, शनिवार-रविवार की छुट्टी 2026 में भी रहेगी जारी

चैंबर करोड़पति, 1 करोड़ से ज्यादा राशि

कार्यकारी अध्यक्ष गोयल, उपाध्यक्ष अरविंद जैन, सदस्य संजीव जैन ने बताया कि नवीन सदस्यता शुल्क एवं गतिविधि शुल्क के रूप में कुल 20 लाख 63 हजार 837 रुपए प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार इस प्रबंध समिति के कार्यकाल (4 वर्ष) में कुल 1 करोड़ 9 लाख 91 हजार 509 रुपए की राशि चैंबर के पास है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  भोपाल में गायत्री परिवार की कार्यशाला: नारी उत्कर्ष पर होगा फोकस, खरगोन की आदिवासी सीता रामा होंगी विशेष अतिथि, आयोजन इस दिन

BCCI Bhopal Chamber Election 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें