Advertisment

Bhopal Car Burn Video Viral: भोपाल के हमीदिया अस्पताल के पास चलती कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला

भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital Accident) के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती हुई कार में अचानक भीषण आग (Bhopal Car Burn) लग गई।  हालांकि, मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ और बचाव के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

author-image
sanjay warude
Bhopal Car Burn Video Viral

Bhopal Car Burn video viral: भोपाल (bhopal news) के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital Accident) के पास रॉयल मार्केट रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती हुई कार में अचानक भीषण आग (Bhopal Car Burn) लग गई। 

Advertisment

हालांकि, मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ और बचाव के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। कार में सवार दो महिलाएं, दो पुरुष और एक छोटा बच्चा ने धुआं निकलते ही तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। घटना शाम लगभग 5:15 बजे की है। (Bhopal Car Burn video viral) 

Bhopal Car Burn video viral

कार चालक समझ पाता, उठने लगी लपटें

यह घटना हमीदिया अस्पताल क्षेत्र के पास (Bhopal Car Burn Accident) हुई। कार जब सड़क पर चल रही थी, तभी अचानक उसके इंजन से भारी मात्रा में धुआं उठना शुरू हो गया। इससे पहले कि कार चालक कुछ समझ पाता, धुएं ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार आग की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शी और नगर निगम के शव वाहन चालक अर्सलान खान ने धुआं निकलते देखा और तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी।

Advertisment

हादसे के बाद सड़क पर मची अफरा-तफरी

Bhopal Car Burn video viral

हादसे को देखकर मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लोग तुरंत घटनास्थल से दूर भागे और अन्य लोगों को भी जलती कार के पास जाने से रोका। प्रत्यक्षदर्शी और नगर निगम के शव वाहन चालक अर्सलान खान ने धुआं निकलते देखा और तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। (मध्यप्रदेश (MP news)  

फतेहगढ़ फायर स्टेशन से पहुंचा फायर ब्रिगेड

Bhopal Car Burn video viral

कार में आग लगी, उसके बाद फतेहगढ़ फायर स्टेशन से मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) का वाहन पहुंचा। पानी से कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, हालांकि तब तक कार लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

कार की  सीएनजी किट लीक की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सीएनजी किट लगी हुई थी और आशंका है कि आग लगने की वजह यही रही होगी। गनीमत यह रही कि आग बेकाबू होने से पहले ही बुझा ली गई और सीएनजी टैंक में कोई विस्फोट नहीं हुआ। टॉप न्यूज ( hindi news

Advertisment

ये भी पढ़ें:बैरसिया सांदीपनि सीएम राइज स्कूल स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, कहा- जरूरी शिक्षक उपलब्ध नहीं, पढ़़ाई प्रभावित हो रही

hindi news bhopal news MP news Bhopal Car Burn Accident Bhopal Car Burn Bhopal Car Burn Video Viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें