Advertisment

भिंड: SDM पर रेत माफिया का अटैक, गाड़ी को मारी टक्कर, अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे, 2 ट्रॉली जब्त

भिंड में रेत माफिया का आतंक है। अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने गए SDM की गाड़ी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से टक्कर मारी। 2 ट्रॉली जब्त की गईं।

author-image
Rahul Garhwal
Bhind SDM Attack Ret mafia car hit illegal transportation hindi news

Bhind SDM Attack: भिंड के मिहोना बायपास पर SDM की कार को रेत माफिया के ट्रैक्टर ने टक्कर मारी। SDM विजय सिंह यादव अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे। राहत की बात रही कि SDM को कोई चोट नहीं आई। SDM की कार के आगे का हिस्सा डैमेज हुआ है। रेत से भरी 2 ट्रॉली भी जब्त की गई हैं।

Advertisment

कार्रवाई से बचने के लिए कार को टक्कर

लहार SDM विजय सिंह यादव को अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। वे सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे मिहोना बायपास पहुंचे। वहां रेत से भरे 2 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रॉयल्टी के और ओवरलोड मिले। SDM ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उनकी ही गाड़ी में ट्रैक्टर से टक्कर मार दी।

bhind sdm news

bhind sdm

पुलिस थाने में खड़े कराए ट्रैक्टर

हादसे के बाद SDM ने मिहोना थाना प्रभारी को फोन करके फोर्स बुलवाई। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घेराबंदी की और दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लिए। दोनों वाहन थाने में खड़े कराए गए हैं। पुलिस ने ड्राइवरों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन, ओवरलोडिंग और शासकीय वाहन को क्षतिग्रस्त करने समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है।

SDM ने कहा- सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

SDM विजय सिंह यादव का कहना है कि अवैध रेत परिवहन में लगे वाहन तेज गति और ओवरलोड के कारण आमजन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही या दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में कोहरे की दस्तक: चलेगी ठंडी हवा, 22 जिलों में अलर्ट

रेत माफिया पहले भी कर चुके हैं अटैक

30 जनवरी 2025 की रात तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर उमरी थाना क्षेत्र में रेत माफिया ने हमले की कोशिश की थी। 

17 मई 2025 को तत्कालीन खनिज निरीक्षक संजय धाकड़ पर हमला किया गया था।

Bhind SDM Attack Bhind SDM attack Ret mafia SDM car hit Bhind illegal ret parivahan Bhind
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें