/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/bhimkund-mahant-suicide-case-2025-11-27-22-52-47.jpg)
Bhimkund Mahant Suicide Case: मध्य प्रदेश के सागर जिले से सुसाइड का बड़ा मामला सामने आया है। जहां भीमकुंड के महंत ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। महंत के परिजनों ने एक महिला समेत चार लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
महंत की इलाज के दौरान मौत
सागर-छतरपुर रोड पर स्थित प्रसिद्ध पौराणिक महत्व के पर्यटन स्थल भीमकुंड के महंत शंकर शरण आचार्य (Shankar Sharan Acharya) ने गुरुवार, 27 नवंबर को बंडा स्थित निवास पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। जहर खाने के बाद जब उनकी हालत बिगड़ी तब उन्हें तत्काल बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हालात गंभीर होने पर उन्हें सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन यहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सागर मेडिकल कॉलेज में कराया गया।
फेक वीडियो भेजकर मांगे जा रहे थे पैसे
महंत के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कतिपय लोग महंत को ब्लैकमेल कर रहे थे। महंत के भाई धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि एक महिला समेत चार लोग महंत को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। इन चार लोगों ने एक गलत वीडियो भेजकर महंत शंकर शरण से पैसों की मांग की और ऐसा नहीं करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।
परिजन ने की निष्पक्ष जांच की मांग
इसी मानसिक दबाव के चलते महंत ने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि शंकर शरण आचार्य पहले भीमकुंड समिति अध्यक्ष रह चुके थे और वर्तमान में महंत के रूप में कार्यरत थे। इस मामले में परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Medical College Scam: इंदौर समेत 15 ठिकानों पर ED की रेड, एमपी-सीजी समेत कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें