/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mohan-Yadav-12.jpg)
भोपाल। Mohan Yadav. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सोमवार यानी 8 जनवरी को भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सीएम मोहन ने दोनों संभागों के विकासकार्यों का जायजा लिया। सीएम मोहन ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा भी। सीएम मोहन (Mohan Yadav) की ये बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुई।
धार्मिक जुलूस को लेकर चर्चा करें अफसर
भोपाल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि - पुलिस विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर प्लान बनाएं। इसमें धार्मिक जुलूस निकलने के पहले आयोजकों से चर्चा करें।
सीएम ने रेरा और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त बैठक पीएम आवास योजना में बने मकानों के मामलों निपटाने के निर्देश भी दिए। सीएम ने गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1744303107008516115
सुना पीएम मोदी का उद्बोधन
सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का भी उद्बोधन हुए। इस पूरे कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ने के लिए सीएम होटल पलाश पहुंचें।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के उद्बोधन का भोपाल से श्रवण किया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिन चार जातियों-किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं की बात की, हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि इनके कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।… pic.twitter.com/eU5Dholofh
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 8, 2024
11 करोड़ लोगों को मिला लाभ
इस कार्यक्रम को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि- भारत विकसित संकल्प यात्रा से 11 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिला है। हम किसान, गरीब, युवा और महिलाओं को लेकर काम कर रहे हैं। अपनी सरकार में हम ये सुनिश्चित करेंग कि विश्वकर्मा योजना समेत सभी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वन हो।
संबंधित खबर:Mohan Yadav: रीवा में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम मोहन यादव, अफसरों को लेकर फिर दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे
बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि- हर संभाग में प्रशासनिक बैठक की जा रही है। मैंने आज निर्माण कार्य और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की समीक्षा की है। मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से चर्चा हुई है। अफसरों से योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई है। हम सब मिलकर पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे।
सीएम ने मांगी BRTS की डिटेल
अफसरों से सुरक्षा पर चर्चा होने के बाद सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी अफसरों से डिटेल मांगी। आपको बता दें कि हाल ही में सीएम मोहन ने बीआरटीएस हटाने का फैसला किया था। सीएम ने अफसरों से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें:
KamalNath: पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, दो कांग्रेस विधायकों ने भी नाथ के साथ ली शपथ
Asim Rai Murder: अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता असीम राय की गोली मरकर की हत्या, क्षेत्र में बंद का आह्वान
Congress: कांग्रेस आज बनाएगी लोकसभा चुनाव की रणनीति, चुनाव समिति की पहली बैठक में ये दिग्गज होंगे शामिल
Vikasit Bharat Sankalp Yatra: PM मोदी आज लाभार्थियों से करेंगे बातचीत, ये है उद्देशय
MP Board Exam: प्रवेश पत्र पर लगेंगे QR code, स्कैन करते ही सामने आ जाएगी स्टूडेंट की पूरी कुंडली
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें