Advertisment

Mohan Yadav: CM मोहन ने की भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक, धार्मिक जुलूस निकलने से पहले आयोजकों से चर्चा करें अफसर

Mohan Yadav सीएम मोहन यादव ने सोमवार को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की सीएम मोहन यादव ने बीआरटीएस को लेकर भी अफसरों से की चर्चा

author-image
Abdul Rakib
Mohan Yadav: CM मोहन ने की भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक, धार्मिक जुलूस निकलने से पहले आयोजकों से चर्चा करें अफसर

भोपाल। Mohan Yadav. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सोमवार यानी 8 जनवरी को भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सीएम मोहन ने दोनों संभागों के विकासकार्यों का जायजा लिया। सीएम मोहन ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा भी। सीएम मोहन (Mohan Yadav) की ये बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुई।

Advertisment

धार्मिक जुलूस को लेकर चर्चा करें अफसर
भोपाल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि - पुलिस विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर प्लान बनाएं। इसमें धार्मिक जुलूस निकलने के पहले आयोजकों से चर्चा करें।

सीएम ने रेरा और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त बैठक पीएम आवास योजना में बने मकानों के मामलों निपटाने के निर्देश भी दिए। सीएम ने गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1744303107008516115

सुना पीएम मोदी का उद्बोधन
सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का भी उद्बोधन हुए। इस पूरे कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ने के लिए सीएम होटल पलाश पहुंचें।

Advertisment

संबंधित खबर:MP में विपक्ष के नेता सिंघार ने सीएम मोहन यादव से किया अनूठा निवेदन, मुख्यमंत्री जी इस IPS अफसर को लूप लाइन में ही रखें

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 8, 2024

11 करोड़ लोगों को मिला लाभ

इस कार्यक्रम को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि- भारत विकसित संकल्प यात्रा से 11 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिला है। हम किसान, गरीब, युवा और महिलाओं को लेकर काम कर रहे हैं। अपनी सरकार में हम ये सुनिश्चित करेंग कि विश्वकर्मा योजना समेत सभी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वन हो।

संबंधित खबर:Mohan Yadav: रीवा में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम मोहन यादव, अफसरों को लेकर फिर दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे

Advertisment

बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि- हर संभाग में प्रशासनिक बैठक की जा रही है। मैंने आज निर्माण कार्य और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की समीक्षा की है। मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से चर्चा हुई है। अफसरों से योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई है। हम सब मिलकर पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे।

सीएम ने मांगी BRTS की डिटेल
अफसरों से सुरक्षा पर चर्चा होने के बाद सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी अफसरों से डिटेल मांगी। आपको बता दें कि हाल ही में सीएम मोहन ने बीआरटीएस हटाने का फैसला किया था। सीएम ने अफसरों से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें:
KamalNath: पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, दो कांग्रेस विधायकों ने भी नाथ के साथ ली शपथ
Asim Rai Murder: अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता असीम राय की गोली मरकर की हत्या, क्षेत्र में बंद का आह्वान
Congress: कांग्रेस आज बनाएगी लोकसभा चुनाव की रणनीति, चुनाव समिति की पहली बैठक में ये दिग्गज होंगे शामिल
Vikasit Bharat Sankalp Yatra: PM मोदी आज लाभार्थियों से करेंगे बातचीत, ये है उद्देशय
MP Board Exam: प्रवेश पत्र पर लगेंगे QR code, स्कैन करते ही सामने आ जाएगी स्टूडेंट की पूरी कुंडली

Bansal News MP news Mohan Yadav Mohan Yadav News Mohan Yadav Statement Mohan Yadav Review Meeting Mohan Yadav BRTS Mohan Yadav Law and Order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें