MP School Holiday: मध्य प्रदेश के जिले शिवपुरी की तहसील करैरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाना है।
आपको बता दें कि यह आयोजन 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक होने वाला है एवं इस कथा की कलश यात्रा का आयोजन 01 दिसंबर को होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम के चलते करैरा के सभी प्राइवेट स्कूलों में 8 दिन का अवकाश रखा गया है। ऐसे में आने वाली परीक्षा में बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए भी स्कूल प्रबंधन ने कुछ समाधान किए हैं। हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
आखिर 8 दिन की छुट्टी क्यों
करैरा के प्राइवेट स्कूल के टीचर्स की मानें तो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्रशासन की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में टीचर्स ने प्रशासन से बात की, जिसमें सामने आया कि कथा में लोगों की भीड़ का अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है।
कथा के समय स्थिति न बिगड़े इसलिए प्रशासन ने नगर के अंदर सभी वाहनों पर रोक लगा दी है और बाहर से आने वाले वाहनों को हाइवे से सीधे निकालने की व्यवस्था की है। ऐसे में बच्चों को स्कूल तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी होगी, क्योंकि स्कूल बसें नगर में नहीं चलेंगी। इस पर प्रशासन ने सुझाव दिया कि बच्चों को सुबह 9 बजे तक स्कूल के अंदर ले लें और दोपहर 2 बजे के बाद ही छोड़ा जाए।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में उत्तराखंड की ट्रिप पक्की: IRCTC के साथ भोपाल से सस्ते में बनाएं उत्तराखंड घूमने का प्लान; रहना-खाना फ्री
इस पर एसोसिएशन का कहना था कि छोटे बच्चे इतने लंबे समय तक स्कूल में नहीं रुक पाएंगे। इसके बाद एसडीएम और टीआई ने कहा कि हम आपको ऑफिशियल छुट्टी का तो नहीं बोल पाएंगे, आप और आपकी एसोसिएशन बच्चों के माता-पिता के साथ मीटिंग करके फैसला ले लें।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ मीटिंग करके 2 से 9 दिसंबर तक स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाने का फैसला लिया है।
बच्चों को न हो परेशानी, इसलिए ये फैसला
करैरा में संचालित होने वाले एम. के. एकेडमी के संचालक मुकेश प्रजापति ने बताया कि कथा के दिनों में बच्चों को आने और जाने में परेशानी न हो, इसलिए एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ बातचीत करके ये फैसला लिया है।
सभी बच्चों को 2 से 9 दिसंबर तक स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन सभी टीचर्स स्कूल आएंगे और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। इससे आने वाली परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन खराब नहीं होगा।
कैंब्रिज स्कूल संचालक ने ये कहा
करैरा के आइडियल कैंब्रिज स्कूल के संचालक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसिएशन ने प्रशासन से बात की और उसके बाद पेरेंट्स से बात करके छुट्टी का फैसला लिया है।
अभी नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों की तो छुट्टी 2 से 9 दिसंबर तक कर दी है, लेकिन अभी ऑफिशियल इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है।
इसके बाद सोमवार की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। स्कूल में सभी टीचर्स अपने समय पर स्कूल आएंगे और ऑनलाइन पढ़ाएंगे। किसी भी टीचर को छुट्टी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें-
Bagicha Sarkar: पुलिस में और कोर्ट जाने से पहले यहां हल होते हजारों मामले, ऐसा है बगीचा सरकार का चमत्कारी दरबार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की तहसील करैरा में स्थित बाबा भानगिरि महाराज की तपोभूमि के नाम से विख्यात हनुमान जी का मंदिर है। बाबा के इस मंदिर को बगीचा सरकार के नाम से जाना है। इस मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों की अटूट आस्था है।
करैरा तहसील और आस पास के 200 से ज्यादा गांवों में जब भी कोई विवाद होता है तो उस विवाद को लेकर लोग बाबा के इस मंदिर में आतें फिर मंदिर में बाबा बगीचा सरकार के सामने भक्त अपनी बात रखते हैं।
जिन पक्षों में विवाद हुआ है वो दोनों पक्ष आपस में बात करते हैं और बाबा के सामने अपना विवाद खत्म कर लेते हैं।
ऐसे कई मामले यहां आते हैं और कोर्ट एवं पुलिस में जाने से पहले ही हल हो जाते हैं। बाबा के इस मंदिर पर हर तरह के भक्त दर्शन करने आते हैं। भक्तों का कहना है कि बाबा के पास आके उनकी हर समस्या समाप्त हो जाती है। पढ़ें पूरी खबर………..