IRCTC Bhopal-Uttrakhand Cheap Tour: उत्तराखंड भारत का एक सुंदर पर्वतीय राज्य है, जो हिमालय की गोद में स्थित है. यह राज्य अपनी सुंदरता, धार्मिक महत्व और संस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्द है. और सर्दियों के मौसम में यहां की हरी भरी वादियों, झरने, गंगा और यमुना जैसी प्रमुख नदियां और मनमोहक पहाड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है. उत्तराखंड का सर्दियों में टूर आपको स्वर्ग का एहसास कराता है. अगर आप भी भोपाल के रहने वाले हैं. तो आप आसानी से सस्ते में भोपाल से उत्तराखंड का टूर प्लान कर सकते हैं.
आईआरसीटीसी आपके लिए BEST OF UTTARAKHAND EX-BHOPAL का शानदार और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – BEST OF UTTARAKHAND EX-BHOPAL
डेस्टिनेशन कवर – नैनीताल, कॉर्बेट
कितने दिन का होगा टूर – 7 रातें/8 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 05 दिसंबर 2024
मील प्लान – नाश्ता रात का खाना
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन (Vande Bharat Express 20171 / 20172 RKMP-NZM-RKMP )
कैटेगरी – चेयर कार
कितना लगेगा किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 33,100 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 22,200 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 18,500 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बता दें कि इस ट्रिप पर बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेकर ट्रेवल करते हैं तो आपको 16,200 रूपए किराया देना होगा.
वहीं अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बिना बेड के ट्रेवल करते हैं तो आपको 14,700 रूपए किराया देना होगा.
मिलेगी ये सुविधा
वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार का रिटर्न ट्रेन किराया, वंदे भारत के मार्ग में ट्रेन के भोजन, और न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन (NZM) से पिकअप और ड्रॉप के साथ सभी दर्शनीय स्थलों के लिए एसी वाहन की व्यवस्था की जाएगी.
यात्रा के दौरान नाश्ता और रात्रि का भोजन प्रदान किया जाएगा. भूमि परिवहन एसी वाहन में किया जाएगा, जिसकी सीट क्षमता समूह के अनुसार होगी (सीट की प्राथमिकता की गारंटी नहीं है)। पहाड़ी इलाकों में एसी वाहन कार्य नहीं करेगा.
आवास 3 स्टार होटलों में होगा और यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थलों और भ्रमण की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही यात्रा बीमा भी शामिल रहेगा.
कुंभ मेला भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो हर चार साल में चार अलग-अलग शहरों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.
यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जलसंगम है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए इकट्ठे होते हैं. लोगों का विशवास है कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.
इस आयोजन में साधू-संतों, भक्तों और विभिन्न अखाड़ों के सदस्य अपनी धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, जिससे यह मेला एक विशाल धार्मिक उत्सव बन जाता है.