/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MP-Singrauli-News.jpeg)
MP Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले में नाव के डूबने से बड़ा हादसा हो गया। यहां सोन नदी में एक नाव डूब गई। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है जबकि, तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अन्तर्गत क्योंटिली पनुआर नाव सोन नदी में डूब गई। हादसे के बाद तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। जबकि दो लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वहीं दो बच्चों समेत एक महिला अभी भी लापता है। जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब के नशे में एक युवक ने नावक की जगह खुद नाव चलाने की कोशिश की। जिसके चलते नाव पानी में डूब गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें