Madhya Pradesh Police Transfer: कोरोना से जंग में और लॉकडाउन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस आरक्षकों को अब मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब एमपी पुलिस के आरक्षक अपने मन के मुताबिक ट्रांसफर ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं। आरक्षक अपना मनचाहा ट्रांसफर 52 जिलों में से केवल 6 जिलों में ही ले सकेंगे। मन मुताबिक तबादला चाहने वाले आरक्षकों को इसके अलावा भी और कई शर्तें माननी पड़ेंगी।
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 9 जिलों में पदस्थ आरक्षकों को यह ऑफर दिया गया है कि, वे प्रदेश के 6 जिलों में से किसी में भी अपनी मर्जी की पोस्टिंग मांग सकते हैं। जिन जिलों में ज्यादा संख्या में आरक्षक हैं वहां से कम आरक्षकों वाले जिले में तबादला किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए भी शर्तें हैं।
Bhopal News: खराब सड़क से परेशान लोगों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क की जान बचाने के लिए पिलाया ग्लूकोज
दरअसल मध्य प्रदेश के 6 जिलों में पुलिस आरक्षकों की संख्या बहुत कम हो गई है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने आरक्षकों की कमी पूरी करने के लिए यह योजना बनाई है। जिन जिलों में पुलिस आरक्षक ज्यादा हैं उन्हें पुलिस मुख्यालय ने ऑफर दिया है कि, वे 6 जिलों में से किसी में भी अपना ट्रांसफर करवाना चाहें तो करवा सकते हैं। इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि, आरक्षक जिन जिलों में तबादले की मांग कर रहे हैं, वह उनका गृह जिला न हो। इसके अलावा जहां आरक्षक वर्तमान में पदस्थ है वहां उसने पांच साल की सर्विस की अवधि पूरी कर ली हो। इसके बाद ही उन्हें ट्रांसफर दिया जाएगा।