भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर फिलहाल कम होता नहीं नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1439 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 2 लाख आठ हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3287 हो गया है।
MP Pacheti Dam: आगर-मालवा के पचेटी डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत, CM शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख आठ हजार 924 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक लाख 91 हजार 618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 14 हजार 19 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 2 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/dAGX8d5l4E— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) December 2, 2020
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में कोरोना के 306 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 595 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 32 हजार 549 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 522 की मौत हो चुकी है जबकि 29 हजार 79 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना के मामले
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात की जाए तो यहां कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 43 हजार 286 हो गई है, जबकि 37 हजार 963 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 767 लोगों की जान जा चुकी है।