भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र कल से शुरु होगा, जो 21 दिसंबर तक चलेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार का ये पहला सत्र होगा। 4 दिन के इस सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और इस दौरान सदन के अन्य जरूरी कामकाज भी निपटाए जाएंगे।
आज प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने विधानसभा पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से बातचीत कर नए सत्र की तैयारियों की जानकारी ली।
उन्होंने बंसल न्यूज़ से बातचीत में कहा, विधि विधान के साथ 16वीं विधानसभा का शुभारंभ होगा। सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी बढ़ाई गई है। इस सत्र में कमलनाथ ने अवकाश मांगा था, जिसे मंजूर कर दिया गया।
इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे और विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। निर्वाचन के बाद उन्हें शपथ दिलवाई जाएगी।
सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1000 जवान
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र है। त्रिस्तरीय सुरक्षा में करीब 1000 जवान तैनात किए गए हैं। कई नए विधायक पहुंचेंगे। आने वाले सभी लोगों की किस प्रकार से जांच करनी है? किसे किस गेट से भेजना है? बाहर किसी प्रकार के प्रदर्शन या जुलूस को किस प्रकार से रोकना है? ये सारी चीजें सुरक्षाबलों को बताई गई हैं।
ये चेहरे दिखेंगे पहली बार
बीजेपी के 5 सांसद इस बार जीत कर आए हैं। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व सांसद रीति पाठक, पूर्व सांसद राकेश सिंह, और उदय राव प्रताप सिंह जेसे कई वरिष्ठ नेता हैं जो पहली बार विधायक के तौर पर कल विधानसभा सत्र में शामिल होने आएंगे।
ये बड़े चेहरे नहीं दिखेंगे
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित 12 मंत्री इस चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा सके। इसमें कमल पटेल, महेंद्र सिसोदिया, गौरीशंकर बिसेन, सुरेश राजखेड़ा, राज्यवर्धन दत्तिगांव, भारत सिंह कुशवाह, रामखिलावन पटेल, राहुल सिंह लोधी, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदौरिया और राम किशोर कांवरे के नाम शामिल हैं। ये सभी नेता इस विधान सभा सत्र में दिखाई नहीं देंगे।
वहीं कांग्रेस के बड़े चेहरों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोट, केपी सिंह कक्का जी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और लक्ष्मण सिंह जेसे कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस बार नहीं दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:
MP News: एमपी में नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, फर्जी ट्रेनिंग लेटर भी बनाया
CG News: बस्तर में हो रही पहाड़ी मैना की संख्या में बढ़ोतरी
MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ी लापरवाही, बाघिन के गले में मिला फंदा
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ को दिखाएंगे हरी झंडी
MP News: दुल्हन की तरह सजा ओरछा, आज होगा प्रभु राम का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न