Advertisment

Lobin Hembram : अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों प्रदर्शन कर रहे विधायक

lobin hembram : अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों प्रदर्शन कर रहे विधायक

author-image
Bansal News
Lobin Hembram : अपनी ही  सरकार के खिलाफ क्यों प्रदर्शन कर रहे विधायक

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक लोबिन हेंब्रम ने 1932 के भूमि खतियान के आधार पर स्थानीयता (डोमिसाइल) की नीति को लागू करने और राज्य में स्थानीय लोगों के लिए एक रोजगार योजना की मांग को लेकर रविवार को यहां पुराने विधानसभा मैदान में अपनी ही सरकार के खिलाफ एक रैली की।

Advertisment

CSK VS KKR: कोलकाता में चमके चेन्नई के शेर, हाई स्कोरिंग मुकाबले में 49 रन से जीता CSK

रांची के पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित 'जमीन-खतियान बचाओ महाजुटान' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि रैली का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि 1932 के खतियान (रिकॉर्ड) आधारित स्थानीयता की नीति उनकी सरकार ने लागू नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा हूं और हम सत्ता में हैं। इसके बावजूद महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि 1932 की खतियान आधारित स्थानीयता नीति अभी तक लागू नहीं हुई है। मैं इसके लिए आवाज उठाऊंगा।

Advertisment

PM Modi In MP: पीएम का एमपी दौरा, आज आएंगे रीवा, विंध्यवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

'' हालांकि, झारखंड मंत्रिमंडल ने पिछले वर्ष सितंबर में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता तय करने से संबंधित कानून बनाने के लिए एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी।

यह फैसला आदिवासियों की इस मांग की पृष्ठभूमि में लिया गया था कि 1932 में ब्रिटिश सरकार द्वारा किए गए अंतिम भूमि सर्वेक्षण (खतियान) को स्थानीय लोगों को परिभाषित करने के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जाए।

Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, कलेक्टर ने ‘हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर’ का किया आह्वान

हेंब्रम ने यह भी आरोप लगाया कि आदिवासियों की जमीन और नौकरियों को लूटा जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि अगर सरकार स्थानीयता निर्धारित करने के लिए इस नीति को लागू नहीं करती है तो वह भूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी झामुमो सरकार से कहना चाहता हूं कि कम से कम उन वादों को पूरा करें जो चुनाव प्रचार के दौरान किए गए थे।''
झारखंड राज्य छात्र संघ के बैनर तले कई छात्र संगठनों ने सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 100 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर 17 से 19 अप्रैल तक पूरे राज्य में प्रदर्शन किया था तथा राज्य में बंद भी आहूत किया गया था जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।

Advertisment

ये भी पढें..

>>MP NEWS: कूनो नेशनल में एक और चीते की मौत, इस देश से लाया गया था चीता

>>Bihar News: मंदिर में पेशाब करने का आरोपी मोइनुद्दीन गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

lobin hembram MLA lobin hembram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें