नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि 31 सितंबर को समाप्त होने वाली चालू तिमाही के दौरान स्वतंत्रता दिवस सहित चार विशेष दिनों पर दिल्ली में शराब बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, सात सितंबर को जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के मौके पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आबकारी विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी
दे दी है। दिल्ली सरकार हर तीन महीने में शुष्क दिवसों की घोषणा करती है।
इन मौकों पर बंद रहेंगी दुकानें
बता दें कि मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्नाष्टमी और ईद-ए मिलाद के मौके पर ड्राई डे रहेगा।इन मौकों पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी।वहीं इन नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
भी की जाएगी।तारीख के हिसाब से देखें तो 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 6 सितंबर को जन्माष्टमी और 27 सितंबर को ईद-ए-मिलाद का त्योहार है।दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक इन दिन ठेके बंद रहेंगे।
बीते 3 महीने में इन पांच दिन बंद रही थीं शराब की दुकानें
बता दें इससे पहले दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया था।इस दौरान ड्राई डे की भी घोषणा की गई थी।जिसमें 5 दिन ड्राई डे के घोषित किए गए थे।इनमें 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती, 7
अप्रैल को गुड फ्राइडे, 21-22 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा और 28-29 जून को ईद-उल-जुहा के मौके पर ड्राई डे की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: विश्व कप में बदल सकती है भारत-पाक मैच की तारीख, जानें वजह
Blogging Tips: क्या आप भी ब्लॉगिंग में तलाश कर रहे हैं अपना करियर, मदद करेंगे ये 5 टिप्स
Blogging Tips: क्या आप भी ब्लॉगिंग में तलाश कर रहे हैं अपना करियर, मदद करेंगे ये 5 टिप्स