Advertisment

Soft Roti Making Tips: रखी हुई रोटियां पड़ जाती हैं कड़क? अपनाएं ये आसान टिप्स

Soft Roti Making Tips: ठंड में एक समस्या बहुत कॉमन है कि रोटियां बनाने के कुछ देर बाद ही ठंडी हो जाती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स, जिनकी मदद से आपकी बनाई हुई रोटियां लंबे समय तक सॉफ्ट बनी रहेंगी.

author-image
Sourabh Pal
soft roti tips

Soft Roti Making Tips: जनवरी का महीना है ऐसे में पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस मौसम में खाने की एक से एक चीज मिलती है, लेकिन ठंड में एक समस्या बहुत कॉमन है कि रोटियां बनाने के कुछ देर बाद ही ठंडी हो जाती है. 

Advertisment

ऑफिस और स्कूल में टिफिन ले जाने वाले लोग अक्सर कड़क रोटियों से परेशान हो जाते हैं क्योंकि कड़क रोटी स्वाद में भी अच्छी नहीं लगती और चबाने में भी तकलीफ होती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स, जिनकी मदद से आपकी बनाई हुई रोटियां लंबे समय तक सॉफ्ट बनी रहेंगी. 

फॉलो करें ये ट्रिक्स

1. रोटी बनाते समय गैस के टेम्पेचर का ध्यान रखें और रोटी हमेशा मीडियम आंच पर सेंकें. रोटी को ज्यादा देर तक तवे पर ना रखें क्योंकि ऐसा करने से रोटी कड़क हो जाती है. 

This may contain: a tortilla sitting on top of a frying pan next to an oven
2. अगर आप रोटी को लंबे समय नरम बनाएं रखना चाहते हैं तो इसके लिए रोटियों पर हमेशा घी लगाकर रखें.

Advertisment

This may contain: a stack of tortillas sitting on top of a table next to a cup
3. रोटी बनाने से पहले आटा गूंथते समय एक चम्मच दूथ या थोड़ा सा तेल मिला लें. इससे रोटियां मुलायम बनी रहेंगी. 

Story pin image
4. रोटी को स्टोर करने से पहले उन्हें ठंडा होने दें उसके बाद रोटियों को किसी एयरटाइट कंटेनर में रखें. 

This may contain: there are some breads and bowls on the table

5. अगर आपके घर में माइक्रोवेव है तो रोटी गर्म करते समय उसके साथ एक कटोरी पानी रख दें क्योंकि भाप बनने से रोटी वापस नरम हो जाती हैं. 

Advertisment

Story pin image

ये भी पढ़ें:Haircare Tips: सर्दियों में हैं डैंड्रफ से परेशान, तो नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज

winter soft roti tips soft roti in winter how to keep roti soft roti storage tips kitchen hacks for roti winter cooking tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें