/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/hair-care-tips-2026-01-09-18-38-59.jpg)
Haircare Tips: इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अक्सर ठंड के मौसम में लोग हेयरफॉल और डैंड्रफ से परेशान रहते हैं. आजकल कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान हैं.
कई लोग अपने बालों में मंहगे ट्रीटमेंट्स तक करवाते हैं ताकि उन्हें डैंड्रफ और हेयरफॉल से मुक्ति मिले लेकिन फिर भी ऐसा नहीं होता. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका, जिससे आपको इस सर्द मौसम में डैंड्रफ से मुक्ति मिल जाएगी.
नारियल तेल में मिलाएं कपूर
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कपूर में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं और अगर इसे नारियल के तेल में मिलाकर लगाया जाए तो डैड्रंफ से राहत मिलती है और बाल लंबे, घने व मजबूत बनते हैं. इसके अलावा बालों पर नारियल तेल की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है.
इस तेल को बनाने के लिए एक बोतल में शुद्ध नारियल का तेल लें और उसमें थोड़ा सा कपूर मिलाकर मिक्स कर लें. अब रात में सोने से पहले इस तेल की बालों में मसाज करें और सुबह शैम्पू से अपने बालों को धो लें.
नारियल तेल में मिलाएं प्याज का रस
नारियल के तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. वैसे भी यह साबित हो चुका है कि प्याज का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसके अलावा नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से डैंड्रफ से भी मुक्ति मिलती है.
इस तेल को बनाने के लिए एक बोतल में शुद्ध नारियल का तेल लें और उसमें 1 से 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं और मिक्स कर लें. अब रात को सोने से पहले इस तेल को अपने बालों में लगाएं और अगले दिन शैम्पू से बाल धो लें.
ये भी पढ़ें:2026 में कैसी हो लाइफस्टाइल: फिट रहने के लिए अभी तैयार करें अपनी हेल्थ और फिटनेस की स्मार्ट प्लानिंग!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें