Advertisment

Haircare Tips: सर्दियों में हैं डैंड्रफ से परेशान, तो नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज

Haircare Tips: अक्सर ठंड के मौसम में लोग हेयरफॉल और डैंड्रफ से परेशान रहते हैं. आजकल कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान हैं. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका, जिससे आपको इस सर्द मौसम में डैंड्रफ से मुक्ति मिल जाएगी. 

author-image
Sourabh Pal
hair care tips

Haircare Tips: इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अक्सर ठंड के मौसम में लोग हेयरफॉल और डैंड्रफ से परेशान रहते हैं. आजकल कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान हैं. 

Advertisment

कई लोग अपने बालों में मंहगे ट्रीटमेंट्स तक करवाते हैं ताकि उन्हें डैंड्रफ और हेयरफॉल से मुक्ति मिले लेकिन फिर भी ऐसा नहीं होता. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका, जिससे आपको इस सर्द मौसम में डैंड्रफ से मुक्ति मिल जाएगी. 

नारियल तेल में मिलाएं कपूर

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कपूर में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं और अगर इसे नारियल के तेल में मिलाकर लगाया जाए तो डैड्रंफ से राहत मिलती है और बाल लंबे, घने व मजबूत बनते हैं. इसके अलावा बालों पर नारियल तेल की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है. 

इस तेल को बनाने के लिए एक बोतल में शुद्ध नारियल का तेल लें और उसमें थोड़ा सा कपूर मिलाकर मिक्स कर लें. अब रात में सोने से पहले इस तेल की बालों में मसाज करें और सुबह शैम्पू से अपने बालों को धो लें. 

Advertisment

नारियल तेल में मिलाएं प्याज का रस 

नारियल के तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. वैसे भी यह साबित हो चुका है कि प्याज का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसके अलावा नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से डैंड्रफ से भी मुक्ति मिलती है. 

इस तेल को बनाने के लिए एक बोतल में शुद्ध नारियल का तेल लें और उसमें 1 से 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं और मिक्स कर लें. अब रात को सोने से पहले इस तेल को अपने बालों में लगाएं और अगले दिन शैम्पू से बाल धो लें. 

ये भी पढ़ें:2026 में कैसी हो लाइफस्टाइल: फिट रहने के लिए अभी तैयार करें अपनी हेल्थ और फिटनेस की स्मार्ट प्लानिंग!

Advertisment
benefits of coconut oil for hair coconut oil for hair coconut oil for hair growth hair fall remedy dandruff treatment natural dandruff treatment winter dandruff treatment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें