Advertisment

Haircare Tips: सहजन की पत्तियों से बनाएं ये हेयर मास्क, पाएं डैंड्रफ और रूखे बालों से छुटकारा

Haircare Tips: सर्दियों में अक्सर बाल कमजोर हो जाते हैं. शुष्क हवा, डैंड्रफ और सिर की त्वचा में नमी की कमी से बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में अगर आप मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियों का हेयर मास्क बालों में लगाएंगे तो आपको बालों की इन समस्याओं से बहुत राहत मिलेगी.

author-image
Satya Sharma
haircare tips

Haircare Tips: सर्दियों में अक्सर बाल कमजोर हो जाते हैं. शुष्क हवा, डैंड्रफ और सिर की त्वचा में नमी की कमी से बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में अगर आप मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियों का हेयर मास्क बालों में लगाएंगे तो आपको बालों की इन समस्याओं से बहुत राहत मिलेगी. 

Advertisment

ऐसे बनाएं मोरिंगा हेयर मास्क

सहजन की पत्तियों का हेयर मास्क सीधे बालों की जड़ों पर काम करता है. आज हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे बनाते हैं. मोरिंगा पेस्ट को बालों पर लगाने से आयरन, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं, जिससे बाल घने व चमकदार बनते हैं. सहजन की पत्तियों से बना ये हेयरमास्क बालों के रूखेपन को दूर करता है.

सामग्री

1. ताजे सहजन के पत्ते- 1 कप
2. पानी- 2 से 3 बड़े चम्मच
3. नारियल का तेल- 1 छोटा चम्मच

बनाने की विधि

1. मोरिंगा की पत्तियों को अच्छी तरह से धोकर गंदगी हटा दें.

2. पत्तियों को पानी के साथ पीसकर एक चिकना पेस्ट बना लें.

3. अगर सिर की त्वचा बहुत रूखी लगे तो तेल डालें और अच्छी तरह मिला लें.

4. पेस्ट को सीधे स्कैल्प और जड़ों पर लगाएं.

5. दो-तीन मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें.

6. इसे 20-25 मिनट तक लगा रहने दें.

7. सादे पानी से धो लें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें.

8. सर्दियों के दौरान सप्ताह में एक बार उपयोग करें.

मोरिंगा हेयर मास्क को सप्ताह में एक बार जरूर अपने बालों पर लगाएं और हेयर मास्क बनाने के लिए हमेशा ताजी पत्तियों का उपयोग करें. बता दें कि सहजन की पत्तियां ही नहीं बल्कि इसकी फली और फूल भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आप रोजना सहजन का सेवन करेंगे तो यह आपकी पाचन क्रिया में भी सुधार करेगा और शरीर में विटामिन बी12 की पूर्ति भी करेगा. इसलिए अपनी डाइट में मोरिंगा को जरूर एड करना चाहिए. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Homemade Face Toner: घर में आसानी से बनाएं ये फेस टोनर्स, लगाते ही दमक उठेगा चेहरा

best haircare tips haircare tips winter hair care moringa hair mask hair health drumstick leaves
Advertisment
चैनल से जुड़ें