Advertisment

Homemade Face Toner: घर में आसानी से बनाएं ये फेस टोनर्स, लगाते ही दमक उठेगा चेहरा

Homemade Face Toner: स्किन केयर में टोनिंग को भी एक महत्वपूर्ण स्टेप माना जाता है. चेहरे पर टोनर का उपयोग करने से चेहरा साफ होता है और स्किन ग्लो करती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टोनर्स के बारे में, जिन्हें आप आसानी से घर में बना सकते हैं.

author-image
Sourabh Pal
toner

Homemade Face Toner: स्किन केयर में टोनिंग को भी एक महत्वपूर्ण स्टेप माना जाता है. चेहरे पर टोनर का उपयोग करने से चेहरा साफ होता है और स्किन ग्लो करती है. वहीं, टोनर ओपन पोर्स को टाइट करने में भी मदद करता है. लेकिन मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर टोनर्स में कई केमिकल, आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस, अल्कोहल और कलर मिलाया जाता है, जिससे कई लोगों को स्किन एलर्जी हो सकती है.

Advertisment

ऐसे में आप अपने फेस के लिए होममेड टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये किफायती भी होते हैं और इससे त्वचा पर कोई भी गलत प्रभाव नहीं पड़ता है. दरअसल, स्किन पर अगर प्राकृतिक चीजों का यूज किया जाए तो किसी भी तरह के साइड इफेक्ट की संभावना कम रहती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टोनर्स के बारे में, जिन्हें आप आसानी से घर में बना सकते हैं. 

गुलाब जल टोनर

गुलाब जल चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. गुलाब जल टोनर बनाने के लिए आप देसी गुलाब की पंखुड़ियां लें और उसमें पानी डालकर अच्छे से उबाल लें. अब इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर दें. आपका गुलाब जल टोनर तैयार है. 

ग्रीन टी फेस टोनर 

स्किन के लिए ग्रीन टी बहुत अच्छी मानी जाती है क्योंकि ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है. ये आपकी स्किन को क्लीन करने के साथ ही सेफ भी रखती है और त्वचा को चमकदार बनाती है. ग्रीन टी टोनर बनाने के लिए आप ग्रीन टी बैग या फिर एक बड़ा चम्मच लूज ग्रीन टी लेकर इसे एक कप पानी में उबाल लें. जब पानी में रंग अच्छी तरह से आ जाए तो इसे 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और ठंडा होने दें. इसके बाद स्प्रे बोतल में भरकर यूज करें.

Advertisment

एलोवेरा टोनर

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो इसे हाइड्रेट रखने के लिए आप एलोवेरा टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा रूखी, सेंसिटिव और इचिंग वाली स्किन को आराम पहुंचाता है साथ ही त्वचा के रेडनेस को भी कम करने का काम करता है. एलोवेरा टोनर बनाने के लिए एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसे एक स्प्रे बोतल में भर दें, आपका एलोवेरा टोनर तैयार है. 

होममेड विटामिन c टोनर

स्किन के लिए विटामिन सी बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि ये कोलेजन इंप्रूव करने में हेल्प करता है. इससे त्वचा चमकदार बनती है. इसके लिए संतरे के छिलके, 1 कप पानी और दो चम्मच गुलाब जल के साथ एक विटामिन ई का कैप्सूल चाहिए होगा. पहले संतरे के छिलके को हल्की आंच पर पानी के साथ 10 से 15 मिनट तक उबालें और ठंडा होने के बाद उसमें गुलाब जल और विटामिन ई का कैप्सूल एड करें. अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Natural Face Pack: घर बैठे पाएं पार्लर जैसा ग्लो, बस 3 चीजों से बनाएं ये देसी फेस पैक

Advertisment
DIY face toner at home Homemade face toner for glowing skin Natural face toner under budget Face toner for radiant skin Natural skincare tips at home
Advertisment
चैनल से जुड़ें