Advertisment

Lal Kitab ke Totke: पर्स में रखें ये खास चीज़, आर्थिक तंगी दूर करेगा लाल किताब का ये आसान उपाय, जानें अचूक टोटके

जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए जरुर करें लाल किताब के अचूक उपाय (Lal Kitab ke Achuk Totke).पैसों की कंगाली दूर करेंगे ये टोटके

author-image
Preeti Dwivedi
Lal Kitab ke Totke: पर्स में रखें ये खास चीज़, आर्थिक तंगी दूर करेगा लाल किताब का ये आसान उपाय, जानें अचूक टोटके

नई दिल्ली| Lal Kitab ke Chamatkari Totke: कई बार लाख मेहनत करने के बाद भी हमारे जीवन में परेशानियां कम नहीं होतीं. पर क्या आपको पता है कई बार ये हमारे कुंडली के ग्रह दोष के कारण भी होता है, जीवन में आ रही इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं लाल किताब के अचूक उपाय (Lal Kitab ke Achuk Totke). बटुए में ये खास  चीज़ रखने से आर्थिक तंगी दूर होगी. जी हां यदि आप भी पैसों की कंगाली दूर करना चाहते हैं, तो जरूर करके देखें ये लाल किताब के टोटके, जो आपको आर्थिक तरक्की प्रदान कर सकते हैं।

Advertisment

धन प्राप्ति के लिए करें लाल किताब के टोटके - Lal Kitab ke Chamatkari Totke:

लाल किताब के अनुसार तिजोरी में रखें ये खास चीज -

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो लाल किताब के उपाय के अनुसार (Lal Kitab ke Chamatkari Totke) आप चांदी या सोने का एक सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें. ये उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है,

महालक्ष्मी के लिए आलू का दान - Mahalaxmi Upay: 

अगर आप जीवन में महालक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद को आलू का दान करने से लाभ हो सकता है. अपने जीवन में देवी महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए पूरे मन से श्री सूक्तम (Shri Suktam) जाप करना भी शुभ फल देता है.

Advertisment

यहां रखें श्री यंत्र - महालक्ष्मी यंत्र - Lal Kitab ke Chamatkari Totke(Shri Yantra) : 

कई बार लाख जतन करने के बाद भी माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं होती. ऐसे में यदि आप भी आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो अपने पूजा कक्ष में एक श्री यंत्र रखें या अपने घर में समृद्ध ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए नियमित रूप से इसकी पूजा करें। महालक्ष्मी यंत्र के माध्यम से देवी महा लक्ष्मी की पूजा करें।

जरुर करें गाय के उपाय- Lal Kitab ke Chamatkari Totke: 

जीवन के धन पक्ष में सकारात्मक विस्तार पाने के लिए गाय को गुड़ खिलाएं. इससे 'गुरु ग्रह' प्रसन्न होते हैं साथ ही जीवन के धन पक्ष को मजबूत करते हैं. अपनी कुंडली में खराब बुध के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए बुधवार को गौशाला में गाय का चारा दान करें।

Advertisment

जूते-चप्पल का दान -  

लाल किताब के अनुसार (Lal Kitab ke Chamatkari Totke) आर्थिक तंगी दूर करने के लिए शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद को जूते-चप्पल का दान जरुर करें. इससे शनि प्रसन्न होते हैं साथ ही जीवन में चल रही आर्थिक तंगी दूर होकर धन वृद्धि होती है.

शुक्र ग्रह के लिए चींटियों के उपाय -

सुख समृधि कारक शुक्र के कमजोर होने से भी परशानियाँ आती हैं. इसके लिए चींटियों को चीनी के दाने खिलाएं. इस उपाय से शुक्र ग्रह को प्रसन्न होते हैं. इससे विलासिता और संपन्नता का मिलती है।

बटुए में रखें ये ख़ास चीज़ –

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो तांबे के तीन सिक्के अपने बटुए में रखें, इससे आप अचानक आने वाले आर्थिक परेशानी से बचे रहेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Stock Market Prediction: कुंडली से ऐसे करें पता, शेयर मार्केट में लाभ होगा या नहीं!

Budh Gochar 2023 : ये गोचर चार राशियों के लिए होगा खास, ऐसे देखें कुंडली में स्थान

July Grah Gochar: दुश्मन के घर में पहुंचेंगे दो शत्रु ग्रह, मचेगा धमाल!

MP में अब भांजों के लिए भी मिलेगी स्कूटी, 50 लाख तक बिना गारंटी का लोन मिलेगा

Lal Kitab ke Totke-upay,  financial crisis, Shri Yantra, Maha Laxmi Yantra, आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय , गाय के उपाय, श्री यंत्र - महालक्ष्मी यंत्र, आलू का दान, तिजोरी के उपाय, जूते-चप्पल का दान

financial crisis Lal Kitab ke Totke-upay Maha Laxmi Yantra आर्थिक तंगी गाय के उपाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें