Advertisment

Lakshya Sen: भारत की जापान ओपन में चुनौती हुई खत्म, संघर्षपूर्ण मैच में हारे युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन

भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को यहां इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जॉनाथन क्रिस्टी से सेमीफाइनल में हार गए है।

author-image
Bansal News
Lakshya Sen: भारत की जापान ओपन में चुनौती हुई खत्म, संघर्षपूर्ण मैच में हारे युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन

तोक्यो। Lakshya Sen भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को यहां इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जॉनाथन क्रिस्टी से सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हार कर जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Advertisment

पहला गेम गंवाने के बाद की शानदार वापसी

विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंदवी को दबाव में रखा लेकिन आखिर में वह विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियन क्रिस्टी से 15-2, 21-13, 16-21 से हार गए। यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला। अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय सेन के बाहर होने से भारत की जापान ओपन में चुनौती भी समाप्त हो गई।

कनाडा ओपन में जीता था खिताब

सेन ने इस महीने के शुरू में कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। इस मैच से पहले इन दोनों का आपस में रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था। सेन को कोर्ट पर अपनी गति के लिए जाना जाता है जबकि क्रिस्टी के शॉट दमदार होते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस रोमांचक मुकाबले में अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया।

इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने हालांकि शुरू में गलतियां की जिनका फायदा उठाकर सेन ने 7-4 से बढ़त हासिल कर ली। भारत के खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ गलतियां की जिससे क्रिस्टी ने स्कोर बराबर कर दिया। सेन ने दो करारे स्मैश लगाकर इंटरवल तक दो अंक की बढ़त हासिल कर ली।

Advertisment

Image

क्रिस्टी ने दिखाया अच्छा खेल

क्रिस्टी ने हालांकि इसके बाद अच्छा खेल दिखाया तथा 32 शॉट की रैली जीतकर 15-12 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत थी तथा दूसरे गेम में शुरू में कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने लय हासिल कर ली।

सेन ने कुछ शानदार स्मैश और ड्रॉप शॉट के दम पर दूसरे गेम में इंटरवल तक 11-5 की मजबूत बढ़त बना ली थी। उन्होंने इसके बाद भी अच्छा खेल दिखाया तथा सात गेम प्वाइंट हासिल किए। क्रिस्टी का शॉट बाहर जाने से उन्होंने यह गेम जीत कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

रोमांचक मुकाबला मिला देखने के लिए

निर्णायक गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन वह क्रिस्टी थे जिन्होंने खेल पर नियंत्रण रखा और 9-6 से शुरुआती बढ़त बनाई। इंडोनेशिया का खिलाड़ी दो शानदार रिटर्न के दम पर इंटरवल तक चार अंक आगे था। सेन ने इसके बाद अपना सब कुछ झोंक दिया तथा एक समय स्कोर 13-17 था।

Advertisment

क्रिस्टी ने सटीक स्मैश से स्कोर 19-15 किया तथा इसके बाद पांच मैच प्वाइंट हासिल किए। सेन ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन इसके बाद उनका शॉट नेट पर टकरा गया जिससे क्रिस्टी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

पढ़ें ये भी

MP News: मैहर मामले में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, यहां पढ़िए मप्र की सभी बड़ी खबरें

Government Jobs Tips: सरकारी नौकरी परीक्षाओं में सफल होने के ये हैं 7 टिप्स

Advertisment

Conjunctivitis Home Remedies: जानिए आई फ्लू (Eye Flu) के लक्षण, बचाव और घरेलू नुस्खे

Bus Superstition: इस राज्य में बस के अंदर पहले महिला यात्री का चढ़ना माना जाता है अपशकुन! पढ़ें विस्तार से

WhatsApp के इस नए फीचर्स से वीडियो शेयर करना होगा आसान, जानें इस फीचर्स की ख़ासियत

japan open, japan open live score, japan open live updates, lakshya sen vs jonatan cristie, lakshya sen vs jonatan cristie live score

japan open japan open live score japan open live updates lakshya sen vs jonatan cristie lakshya sen vs jonatan cristie live score
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें