MLA Kamleshwar Dodiyar: मध्यप्रदेश के सबसे गरीब विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनके डिप्टी कलेक्टर बनने के मैसेज वायरल हो रहे हैं। डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित भी हुए हैं, लेकिन ये विधायक डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) नहीं बल्कि उनके हमनाम डोडियार हैं।
लोगों ने सोशल मीडिया पर विधायक को दे दी बधाई
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2019 की चयन सूची में क्रमांक 438 पर चयनित उम्मीदवार का नाम कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) है, हालांकि ये भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) के विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) नहीं है, बल्कि उनका हमनाम है। इधर चयन सूची में नाम आने के बाद लोगों ने डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए विधायक को बधाई दे दी।
गजब संयोग : हमनाम भी सैलाना विधानसभा का ही रहने वाला
इसे गजब संयोग ही कहेंगे कि MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2019 की चयन सूची में क्रमांक 438 पर जिस कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) का नाम है, वह भी विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) की ही विधानसभा सैलाना (रतलाम) में रहता है और विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) का मित्र भी है।
संबंधित खबर: CG BJP: विधानसभा में जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी, माथुर बोले- सभी 11 सीट जीतेंगे
लोकसभा की तैयारी में जुटे हैं डोडियार
लोग सोशल मीडिया पर विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) से सवाल पूछ रहे हैं कि वह डिप्टी कलेक्टर के पद पर कब ज्वाइन कर रहे हैं, तो यहां बता दें कि वे नहीं उनके हमनाम मित्र का डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ है। विधायक डोडियार लोकसभा की तैयारी में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: भोपाल गैस त्रासदी मामले में सुनवाई पूरी, जानें कब आएगा फैसला