Advertisment

KL Rahul: आप लोगों को बदल नहीं सकते, पहले ट्रोल होने पर बोले केएल राहुल

KL Rahul: साउथ अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज में शतक जमाकर शानदार वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने खराब...

author-image
Bansal News
KL Rahul: आप लोगों को बदल नहीं सकते, पहले ट्रोल होने पर बोले केएल राहुल

KL Rahul: साउथ अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज में शतक जमाकर शानदार वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने खराब फॉर्म को लेकर हुई ट्रोलिंग पर कहा है कि वह उस समय इसके लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं थे।

Advertisment

आप लोगों को बदल नहीं सकते: राहुल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले टेस्ट में कठिन हालात में शतक जमाने वाले राहुल ने कहा, ‘‘आप लोगों को बदल नहीं सकते। हर कोई अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र है और उस समय मुझे और भी खराब लग रहा था। अब पीछे देखता हूं तो लगता है कि इसे अलग नजरिये से देख सकता था।’’

https://twitter.com/ani_digital/status/1739943956756975915

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन उस समय मैं इस तरह की आलोचना के लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं था।’’ चोटों और खराब फॉर्म के कारण सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का शिकार हुए राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसा कैरियर चुना जिसमें उन्हें मजा आता है।

खुशी है कि मैंने ऐसा करियर चुना: राहुल

उन्होंने कहा, “मेरे भीतर कम उम्र से ही ऐसा कुछ था, एक आवाज या ऐसी ऊर्जा जो हमेशा से सही थी। मुझे हमेशा लगता था कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैने ऐसा करियर चुना जिसमें मुझे मजा आता है और जो मैं करना चाहता था।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, “इसलिये जब ऐसा लगता है कि मुझे चोट क्यों लग रही है या लोग मेरी बुराई क्यों कर रहे हैं तो मैं पीछे मुड़कर सोचता हूं कि मैं हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था और यह सब खेल का हिस्सा है। आपको अच्छा बुरा सब कुछ संतुलित तरीके से लेना होता है। इस तरह की चुनौतियों के बाद आप मजबूती से उभरते हैं।’’

ये भी पढ़ें:

KL Rahul ind vs sa ind vs sa test series india vs south africa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें