भोपाल। Bhopal Kite Fastival. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी 14 जनवरी से काइट फेस्टिवल (Bhopal Kite Fastival) की शुरूआत हो गई है। 14 -15 जनवरी को होने वाले इस दो दिवसीय संक्रांति महोत्सव (Bhopal Kite Fastival) में कई तरह की पतंगे उड़ाई जाएंगी।
भोपाल में पहली बार
आपको बता दें की राजधानी भोपाल में पहली बार काइट फेस्टिवल (Bhopal Kite Fastival) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5 से 30 फीट तक की पतंगें उड़ेंगी। ये काइट फेस्टिवल (Bhopal Kite Fastival) भोपाल के एमवीएम ग्राउंड में सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है। सूर्य नारायण को अर्ध्य देकर काइट फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया।
संबंधित खबर:MP Railway News: मकर संक्रांति पर्व पर उज्जैन जाने के लिये भोपाल से आज और कल चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
गुजरात से आए पतंगबाज
गुजरात से आए कलाकार विशेष जॉइंट काइट उड़ाएंगे, जिनका आकार 5 से 25 फीट तक होगा इनमे कार्टून, शेर और विभिन्न आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल पतंगबाज उड़ाएंगे। इस कार्यक्रम (Bhopal Kite Fastival) में स्थानीय मंत्री और विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में मलखम्ब का प्रदर्शन, गिद्दा, भांगड़ा और लोक-नृत्य समागम भी होगा।
संबंधित खबर:Bhopal Street Dog Bite: भोपाल डॉग बाइट केस में कलेक्टर सख्त, FIR के निर्देश, कब्र से निकाला गया बच्ची का शव
युवा करेंगे एरो मॉडलिंग
काइट फेस्टिवल (Bhopal Kite Fastival) में युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए एरो मॉडलिंग, एरो नॉटिक साइंस पर ट्रेनिंग और लाइव एरो मॉडल बनाने का प्रदर्शन भी होगा। कार्यकम की शुरूआत हल्दी-कुमकुम लगाने से हुई, इसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाई।
ये भी पढ़ें:
Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड का मुख्य शूटर कर्नाटक से गिरफ्तार
Bhopal literature festival 2024: बीएलएफ में आज होंगे 19 सेशन, जाने कब क्या होगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राम मंदिर पहुंचकर स्वछता अभियान में होंगे शामिल