India’s tour of West Indies: भारतीय टीम अगले महीने यानि जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। इसके बाद तीन वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले स्टार भारतीय क्रिकेटर इशान अपनी फिटनेस साबित करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जा रहे है।
यह भी पढ़ें… Jabalpur News: अस्पताल प्रशासन ने नहीं दिया शव वाहन, थैले में नवजात का शव लेकर घर जाने को मजबूर हुए परिजन
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के साथ कुछ और खिलाड़ी भी विंडीज दौरे से पहले स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के लिए एनसीए जा रहे हैं। बता दें कि किशन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था। श्रीकार भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी।
इशान से जुड़े एक करीबी सूत्र ने शनिवार को कहा, ‘‘ इशान पिछले दिसंबर से नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड से आने पर एक छोटा ब्रेक लिया था।’’
उन्होंने आगे बताया, ‘‘ वह अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में एनसीए में जांच करेंगे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपने प्रशिक्षण और तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें उनके शामिल होने की उम्मीद है।’’
यह भी पढ़ें… Surguja News: वीडियो वायरल न करने के लिए युवक ने की 50 हजार की मांग, युवती ने दर्ज कराया मामला
आपको बता दें कि जब भी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के बीच ज्यादा समय का अंतर होता है, तो खिलाड़ी फिटनेस अपडेट के लिए बेंगलुरु में NCA जाते हैं। किशन ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए 26 मई को मैच खेला था और चूंकि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं, वह जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं। किशन को आगामी दौरे के लिए भारत की टीम में नामित किया जाना तय है।
यह भी पढ़ें… Kajal Aggrawal : फिल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय करेगी साउथ एक्ट्रे्स, जानिए क्यों लिया फैसला