KBC 15: स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या से शूरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति', 15 का नया प्रोमो रिलीज

KBC 15: टीवी को मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. सोमवार को सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन के साथ...

KBC 15: स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या से शूरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति', 15 का नया प्रोमो रिलीज

KBC 15: टीवी को मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. सोमवार को सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन के साथ एक नए प्रोमो के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ की वापसी की अनाउंसमेंट की. सालों से इस शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन ने प्रोमो में इसे 'नई शुरुआत' कहा. चलिए जानते हैं साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ कब से टेलीकास्ट होगा.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का प्रीमियर कब और कहां होगा? 

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा. इस शो के प्रोमो की शुरुआत अमिताभ बच्चन की डैशिंग झलक के साथ होती है.

https://twitter.com/SonyTV/status/1685962131496407040?s=20

जैसे ही वह मंच पर आते हैं, दर्शकों में मौजूद लोग खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं. अमिताभ नए सीज़न को नए अप्रोच के साथ शुरू करने की बात करते हैं और हैशटैग 'नई शुरुआत' का इस्तेमाल करते है.

गेम शो में इस बार होंगे नए एलिमेंट्स

ऑफिशियल पोस्ट में लिखा गया है, “ज्ञानदार, धनदार और शानदार तरीके से कौन बनेगा करोड़पति आ रहा है आपसे मिलने एक नए रूप में (कौन बनेगा करोड़पति एक नए अवतार में)!” यह सीज़न नए भारत और उसकी बदलाव की भावना का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. कहा जाता है कि गेम शो में दर्शकों और प्रतियोगियों के लिए नए एलिमेंट्स हैं.

ये भी पढ़ें: 

Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा फैसला

MP Election 2023: इन नेताओं को नहीं मिलेगी BJP में एंट्री, ज्वॉइनिंग कमेटी में बड़ा फैसला

अगस्त का महीना होने वाला है बहुत ख़ास, आसमान में दिखेगा दो बार Supermoon

CG Elections 2023: एक-दूसरे को घेर रहीं कांग्रेस और बीजेपी, टिकट के लिए अपना रहीं यह फॉर्मूला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article