/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kaun-banega.jpg)
Kaun Banega Crorepati Juniors: सोनी इंटरटनेमेंट पर अब कौन बनेगा करोड़पति जूनियर का प्रसारण हो रहा है जिसके पहले करोड़पति शो को मिल गए है जहां पर शानदार खेल दिखाते हुए हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव में रहने वाले 13 साल के मयंक ने 1 करोड़ रूपए का खिताब जीत लिया। बच्चे के इस जज्बे को बिग बी अमिताभ बच्चन ही नहीं देशभर में सराहा गया।
करोड़ जीतने वाला बना पहला बच्चा
आपको बताते चलें, कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर सेगमेंट में कक्षा 8वी में पढ़ने वाला मयंक एक करोड़ रुपए जितने वाला वह पहला बच्चा बना है। बताया जा रहा है कि, केबीसी जूनियर 15 में एक करोड़ रुपए के इनाम के लिए उससे पूछा गया था कि- किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए मालद्वीप को 'अमेरिका' नाम दिया गया था? मयंक ने इसमें लाइफलाइन एक्सपर्ट की सहायता लेकर सही जवाब दिया और 1 करोड़ का इनाम अपने नाम किया। मयंक को हुंडई कंपनी की तरफ से एक चमचमाती i20 कार भी मिली।
https://twitter.com/i/status/1729748407286432002
मां-पिता के झलके आंसू
जैसे बिग बी ने मयंक के सवाल के जवाब को सही बताते हुए करोड़पति बनने का ऐलान किया उसकी आंखों में आंसू आ गए। जहां पर उसके पिता प्रदीप कुमार ओर मां बबीता उसे संभलने के लिए आए तो वे भी अपने बेटे के साथ रुआंसे हो उठे। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनको संभाला। 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ के सवाल पर बच्चे ने गेम छोड़ दिया।
https://twitter.com/i/status/1729485457644552563
बता दें, मयंक के पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उसकी मां बबीता गृहणी है। उसका एक छोटा भाई वंश है, जोकि दूसरी कक्षा में पढ़ता है। वह एक साधारण परिवार से है जिस खिताब के बाद परिवार के लिए एक सपना सच कर देने जैसा है।
ये भी पढ़ें
MP News: भिंड के अटेर में फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल, BJP की दो बूथ पर रिपोलिंग की मांग
MP News: शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक आज, CS बैंस को दी जाएगी विदाई, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
Current Affairs Quiz in Hindi: 28 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें