Advertisment

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Zodiac Sign : अगर आपकी भी है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के जैसी राशि, तो ऐसी होगी शादीशुदा लाइफ

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Zodiac Sign : अगर आपकी भी है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के जैसी राशि, तो ऐसी होगी शादीशुदा लाइफ katrina-kaif-vicky-kaushal-zodiac-sign-if-you-also-have-the-same-zodiac-sign-as-katrina-kaif-and-vicky-kaushal-then-this-is-how-married-life-will-be

author-image
Preeti Dwivedi
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Zodiac Sign : अगर आपकी भी है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के जैसी राशि, तो ऐसी होगी शादीशुदा लाइफ

नई दिल्ली। जब भी किसी Katrina Kaif- Vicky Kaushal Zodiac Sign की शादी होती है। उसके मन में एक ही ख्याल आता है। कि उसका विवाहित जीवन कैसा होगा। आज यानि 9 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जो राशि इन दोनों की है। अगर आपकी और आपके जीवन सा​थी की राशि भी ऐसी ही है तो भविष्य में आपकी अपने साथी से पटेगी या नहीं।

Advertisment

प्यार के प्रति दोनो की रहती है इमानदारी —
आपको बता दें ज्योतिषियों के अनुसार कैटरीना कैफ की राशि कर्क है। जबकि विक्की कौशल की वृष। ज्योतिष का गणित कहता है कि ये दोनों राशि के जातक विश्वसनीय होते हैं। वृष राशि के जातक की प्रवृत्ति भी कुछ ऐसी ही होती है। वे भी प्यार के प्रति ईमानदार होते हैं। तो आप भी अपनी राशि चैक कर लें। इस राशि के जातक कभी भी अपने प्यार को धोखा नहीं देते। स्वभाव की बात करें तो ये थोड़े से जिद्दी जरूर होते हैं। साथ ही इनका स्वभाव मूड पर निर्भर करता है। पर ये सब स्थायी नहीं होता।

भावनात्मक सुरक्षा का रखते हैं ख्याल —
वृषभ राशि की बात करें तो ये भौतिक सुरक्षा तो वहीं दूसरी ओर कर्क राशि के जातक भावनात्मक सुरक्षा को तवज्जो देते हैं। इतना ही नहीं वृषभ राशि के जातक एक स्थिर रिश्ते में रहना बेहद पसंद करते हैं। दोनो राशियों में खास बात यह होती है कि ये दोनों ही घरेलू प्रवृत्ति के होने के कारण अपने परिवार, घर को महत्व देना काफी पसंद करतेे हैं।

Advertisment

जीते हैं सादगी भरा जीवन —
कर्क और वृषभ दोनों ही राशि के जातक सादा जीवन यापन करना पसंद करते हैं। पैसों की बर्बादी इन्हें पसंद नहीं। साथ ही परिवार को महत्व देते हैं। पैसों के संचय की प्रकृति जरूर दोनों की अलग—अलग होती है। कर्क राशि वाले पैसा खर्च करने से पहले विचारते हैं। जबकि वृष राशि के जातक भविष्य के लिए पैसा जोड़ने में विश्वास करते हैं।

bansal mp news bansal news today daily horoscope "articleSection bansal mp news today मेष राशिफल — Aries Horoscope कन्या राशिफल कर्क राशिफल कुंभ राशिफल तुला राशिफल धनु राशिफल मिथुन राशिफल vicky kaushal katrina kaif katrina kaif and vicky kaushal wedding Aquarius Horoscope Cancer Horoscope Capricorn Horoscope Gemini Horoscope Katrina Kaif and Vicky Kaushal horoscope Katrina Kaif and Vicky Kaushal marriage happiness वृष राशिफल Leo Horoscope Libra Horoscope Sagittarius Horoscope Scorpio Horoscope Taurus Horoscope Virgo Horoscope मकर राशिफल वृश्चिक राशिफल सिंह राशिफल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें