/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-13-at-6.08.30-PM-1.jpeg)
मुंबई। कैटरीना कैफ Katrina Kaif और विक्की कौशल Vicky Kaushal 9 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंध Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding गए। दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवारों की मौजूदगी में शाही अंदाज में जयपुर में शादी की है। नए जोड़े को बधाई देते हुए बॉलीवुड का कई सितारों ने काफी महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए हैं और इसमें कैटरीना के दोनों एक्स के नाम भी शामिल हैं। ख़बरों के मुताबिक, कैट के एक्स बॉयफ्रेंडस ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए शादी पर बढ़-चढ़कर खर्च किया है।
[caption id="attachment_94797" align="aligncenter" width="859"]
Katrina Kaif Vicky Kaushal[/caption]
गौरतलब है कि, विक्की कौशल से पहले कैटरीना का नाम बॉलीवुड के दो महान एक्टर्स से जोड़ा जा चुका है। जिसमे सलमान खान और रणवीर कपूर शामिल हैं। हालांकि एक्स गर्लफ्रैंड की शादी में दोनों ने ही दिल खोलकर खर्चा किया है, और काफी महंगे-महंगे गिफ्ट्स भेजे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या किया गिफ्ट...
ये भी पढ़ें:- Miss Universe 2021 winner : इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज कौर संधू, जानिए उनकी जीवनी
सलमान ने दिया ये गिफ्ट
सूत्रों के अनुसार, कैट की शादी में सलमान खान अक्का भाईजान Salman Khan ने विक्की-कैटरीना को तीन करोड़ की रेंज रोवर गिफ्ट की है।
[caption id="attachment_94794" align="aligncenter" width="859"]
Katrina, salman[/caption]
रणवीर का प्यार भरा नजराना
सलमान ने जहाँ रेंज रोवर गिफ्ट की तो रणवीर कपूर Ranvir Kapoor भी पीछे नहीं हटे उन्होंने 2.7 करोड़ का हीरे का हार कैट को दिया है।
[caption id="attachment_94795" align="aligncenter" width="859"]
Katrina, Ranvir[/caption]
ये भी पढ़ें:- Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आने वाली है ‘गुड न्यूज’, इस अंदाज में फैंस को दिया सरप्राइज
आलिया का तोहफा
रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट Alia Bhatt ने भी कैट को प्यार भरे नजराने के तौर पर लाखों के परफ्यूम्स गिफ्ट किए हैं।
[caption id="attachment_94796" align="aligncenter" width="859"]
Katrina, Alia[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें