Rajasthan Karanpur News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपनी पहली ही परीक्षा में फेल हो गए हैं. करणपुर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है. यहां कांग्रेस को जीत मिली है वहीं बीजेपी सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को हार का सामना करना पड़ा है.
यहां कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कूनर की मौत के चलते चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. इस सीट से बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह को उम्मीदवार बनाया.
श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।
श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2024
इससे पहले बीजेपी सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया. वहीं कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह कूनर को ही उम्मीदवार बनाया था.
कांग्रेस और AAP का बड़ा पलटवार
करणपुर में मिली जीत पर कांग्रेस इतरा रही है. मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का कहना है कि सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया. न तो डीजल और न ही पेट्रोल के दाम को कम किया गया है.
संबंधित खबर:
इसका यही परिणाम है. सरकार को काम करना होगा. झूठे वादों से सरकार नहीं चलती है. वहीं आम आदमी पार्टी अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि AAP ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया है. यह बीजेपी की बड़ी हार है. इसका असर लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा.
उपचुनाव से पहले ही बनें थे मंत्री
उपचुनाव से पहले भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इस दौरान 30 दिसंबर को सुरेंद्र पाल सिंह राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री बना दिया गया था. लेकिन अब उनकी हार हो गई है.
संबंधित खबर:
नियमों के मुताबिक, उनके पास मंत्री पद बचाने के लिए छह महीने का समय है. छह महीने के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो अपना मंत्री पद नहीं बचा पाएंगे.
चुनाव के बीच जब पाल को मंत्री पद दिया गया तब कांग्रेस ने इसका विरोध किया था. उस वक्त कहा गया कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें: