हाइलाइट्स
-
कमलनाथ के करीबी आज छोड़ेंगे साथ
-
दीपक सक्सेना आज थमेंगे बीजपी का हाथ
-
सीएम हाउस में लेंगे बीजेपी की सदस्यता
Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के राइट हैंड और बेहद करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) आज यानी कि शुक्रवार 5 अप्रैल को BJP की में शामिल हो सकते हैं।
Lok Sabha Chunav 2024: कमलनाथ के राइट हैंड आज होंगे #BJP में शामिल, कभी नाथ के लिए छोड़ी थी विधायकी#LokSabhaChunav #LokSabhaElection #kamalnath #DeepakSaxena #Congress #MPCongress @INCMP @OfficeOfKNath
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/ysjFIDTndU pic.twitter.com/gxDA5tuIfT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 5, 2024
बता दें कि दीपक सक्सेना अपने 12 से ज्यादा समर्थकों के साथ आज छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जॉइनिंग टोली के संयोजक अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा सदस्यता दिलाएंगे।
CM हाउस में BJP की लेंगे सदस्यता
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के ऐलान के बाद छिंदवाड़ा में 14 दिन के सियासी घटनाक्रम के बाद आज पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। दीपक सक्सेना के समर्थकों का इकट्ठा होना शुरू हो गया है। भोपाल पहुंचकर, वे CM हाउस में BJP की सदस्यता लेंगे।
सीएम मोहन ने दीपक सक्सेना से की थी बात
बीते दिनों पूर्व मंत्री और पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने बेटे अजय सक्सेना ने बीजेपी जॉइन की थी। इसके बाद दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 26 मार्च को बीजेपी नेताओं के साथ दीपक सक्सेना से घर पहुंचकर मुलाकात की थी। सीएम की इस मुलाकात को दोनों ही नेताओं ने औपचारिक बताया था। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी 3 दिन पहले दीपक सक्सेना के घर पहुंचकर बंद कमरे में 15 मिनट चर्चा की थी।
ये भी पढ़ें: LOKSABHA ELECTIONS 2024: क्या आज BJP में शामिल होंगे DEEPAK SAXENA?
कमलनाथ के लिए 2018 में छोड़ दिया था विधायक पद
दीपक सक्सेना पूर्व CM कमलनाथ के राइट हैंड होने के साथ सबसे विश्वासनीय भी माने जाते रहे हैं। दीपक 4 बार कांग्रेस से विधायक रहे। उन्होंने 7 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है।
दीपक सक्सेना दिग्विजय सरकार में 2 बार मंत्री रहे। साल 2018 में छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव जीता। इतना ही नहीं दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
बाद में हुए उपचुनाव में कमलनाथ छिंदवाड़ा से जीतकर मुख्यमंत्री बन गए थे। सक्सेना कमलनाथ सरकार में प्रोटेम स्पीकर रहे हैं। साथ ही कॉपरेटिव बैंक के दो दशक तक चेयरमैन भी रह चुके हैं।