भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ Kamal Nath ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि (death anniversary of former PM Indira Gandhi ) अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। कमलनाथ ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के गाइडेंस में आज यहां तक पहुंचा हूं उनकी बातें आज भी कानों में गूंजती हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस और स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। pic.twitter.com/dV0aBbh17e
— MP Congress (@INCMP) October 31, 2020
मैं अभी आयोग पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता
इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चुनाव आयोग के स्टार प्रचारक की सूची से हटाने वाले फैसले पर कमलनाथ ने कहा कि स्टार प्रचारक न कोई कद है न पद है, मैं अभी आयोग पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, हम 10 तारीख के बाद बात करेंगे।
अगर और हाटपिपल्या जा रहा हूं, सभा भी करूंगा
कमलनाथ ने कहा कि मैंने बहुत चुनाव लड़े और देखे हैं। मैं जनता हूँ विरोधी दल की स्थिति क्या होती है। भाजपा पिट रही है इसलिए शराब और पुलिस का उपयोग कर रही है। सौदे और बिकाऊ की सरकार है जनता यह जानती है। मैं अपने कार्यक्रम जारी रखूंगा आज अगर और हाटपिपल्या जा रहा हूं, सभा भी करूंगा। भाजपा तड़प रही है, यह प्रश्न हारने जा नहीं है अब भाजपा यह सोच रही है कि कितने वोट से हारेंगे। इंदिरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, इंदिरा जी के गाइडेंस में यहां पहुंचा हूं, उनकी बातें कानों के गूंजती है।