Advertisment

Temple: गुप्त नवरात्रि पर ही क्यों खुलते हैं मां कामाख्या मंदिर के कपाट, जानें क्या है तंत्र साधना से जुड़ा रहस्य

Maa Kamakhya Mandir : असम स्थित कामाख्या देवी मंदिर अपनी रहस्यमयी शक्ति, अंधेरी गुफा, अंबूबाची मेले और ब्रह्मपुत्र नदी के लाल पानी के कारण जाना जाता है। जानिए इस शक्तिपीठ से जुड़ी चमत्कारी और तांत्रिक मान्यताएं।

author-image
anjali pandey
Temple: गुप्त नवरात्रि पर ही क्यों खुलते हैं मां कामाख्या मंदिर के कपाट, जानें क्या है तंत्र साधना से जुड़ा रहस्य

Kamakhya Temple: भारत में देवी उपासना की अनेक परंपराएं हैं, लेकिन असम में स्थित कामाख्या देवी मंदिर एक ऐसा स्थान है, जो रहस्यों और आध्यात्मिक शक्तियों से भरा हुआ है। यह मंदिर ना केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि तांत्रिक क्रियाओं और शक्तिपीठों की महिमा का प्रतीक भी है।

Advertisment

यह मंदिर असम की राजधानी दिसपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर नीलांचल पर्वत पर स्थित है। यह 51 शक्तिपीठों में से एक है, जहां माता सती का योनि अंग गिरा था। यही वजह है कि इस मंदिर में कोई प्रतिमा नहीं है, बल्कि एक गुफा के भीतर स्थित प्राकृतिक योनिकुंड की पूजा की जाती है, जहां हमेशा एक दीपक जलता रहता है।

कामाख्या मंदिर की खासियतें और रहस्य

[caption id="attachment_845944" align="alignnone" width="1031"]publive-image कामाख्या मंदिर की खासियतें और रहस्य[/caption]

  • यहां कोई भव्य मूर्ति नहीं, बल्कि एक गहरी गुफा में "योनि शक्ति" की पूजा होती है।

  • मंदिर के भीतर जाने पर घना अंधेरा होता है, केवल एक दीया जलता है – यह स्त्री ऊर्जा और सृजन की प्रतीक मानी जाती है।

  • मान्यता है कि इस मंदिर में बार-बार दर्शन नहीं किए जाते। भक्त यहां कुछ मर्यादाओं के साथ ही आते हैं।

Advertisment

अंबुबाची मेला: जब देवी होती हैं रजस्वला और मंदिर बंद रहता है

[caption id="attachment_845943" align="alignnone" width="1031"]publive-image कामाख्या मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं[/caption]

हर साल जून महीने में तीन दिनों तक कामाख्या मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं। इन दिनों को "अंबुबाची पर्व" कहा जाता है।

  • माना जाता है कि इन तीन दिनों में मां रजस्वला (menstruating) होती हैं।

  • इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में पूजा बंद हो जाती है, और प्रवेश निषेध रहता है।

  • मंदिर में एक सफेद कपड़ा रखा जाता है, जो तीन दिन बाद लाल रंग में बदल जाता है – इसे भक्तों को प्रसाद स्वरूप दिया जाता है।

Advertisment

क्या ब्रह्मपुत्र का पानी सच में लाल हो जाता है?

[caption id="attachment_845942" align="alignnone" width="1036"]publive-image ब्रह्मपुत्र का पानी लाल हो जाता[/caption]

एक अत्यंत रहस्यमय पहलू यह है कि अंबुबाची के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी का पानी लाल हो जाता है। धार्मिक मान्यता कहती है कि यह देवी के रजस्वला होने का संकेत है। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि यह रंग परिवर्तन संभवतः मिट्टी, लाल काई या आसपास के खनिज कारणों से हो सकता है।

फिर भी, श्रद्धालुओं के लिए यह एक ईश्वरीय संकेत होता है – शक्ति की शुद्धता और सृजन की प्रक्रिया का पवित्र प्रतीक।

Advertisment

तांत्रिकों और अघोरियों का आध्यात्मिक केंद्र

[caption id="attachment_845946" align="alignnone" width="1040"]publive-image रहस्यमयी वजह से ब्रह्मपुत्र नदी का पानी लाल हो जाता है[/caption]

कामाख्या मंदिर न केवल आम श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्थल है, बल्कि यह तंत्र साधना का भी सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां साल भर तांत्रिक, साधक और अघोरी साधना करने आते हैं। मान्यता है कि यहां साधना करने से विशेष सिद्धियां प्राप्त होती हैं।

ये भी पढ़ें : Raincoats For Men: जोरदार बारिश में भी एकदम सूखे रहेंगे आप, अगर खरीद लिया इनमें से कोई एक रेनकोट

Kamakhya Temple कामाख्या मंदिर shakti peeth mysterious temples of india Ambubachi Festival Brahmaputra red water tantric temples India Assam Devi temple Kamakhya cave goddess temple without idol अंबूबाची मेला ब्रह्मपुत्र लाल पानी कामाख्या देवी शक्तिपीठ तांत्रिक मंदिर भारत रहस्यमयी मंदिर असम देवी मंदिर गुफा मंदिर तंत्र साधना मंदिर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें