/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dewas-Crime-News-3.jpg)
हाइलाइट्स
देवास में कलयुगी नशेड़ी बेटे ने बूढ़ी मां को जलाया जिंदा।
कहासुनी में हुआ था विवाद।
नशे में बेटे ने मक्का के घास से मां को जलाया जिंदा।
Dewas Crime News: मध्यप्रदेश के देवास जिले से बड़ा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलियुगी नशेड़ी बेटे ने नशे में अपनी मां से कहासुनी के बाद जिंदा जला दिया। मामला देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झूलादड़ का है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1760545872482378027?s=20
आपको बता दें कि आरोपी को अपनी मां की डांट इतनी बुरी लगी की उसने मक्का की कचरा डालकर जिंदा जला दिया। मां ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मृतिका का पीएम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया।
संबंधित खबर:Dewas News: देवास में आयोजित होगा ‘सीनियर राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप’, सचिव ने दी जानकारी
उदयनगर थाना TI बी.डी. बीरा के अनुसार, मंगलवार रात को आरोपी धन सिंह बारेला उम्र 50 साल का विवाद उसकी मां 70 वर्षीय बिनकाबाई के साथ हो गया था। जिसमें काफी कहासुनी हुई इसके बाद विवाद बढ़ गया तो मां ने कहासुनी में बेटे को डांट दिया। बेटे को मां की डांट का बुरा लग गया और उसने जिंदा जला दिया।
वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी नशे की हालत में था। विवाद के दौरान आरोपी बेटे ने अपनी मां को नीचे जमीन पर पटक दिया था और ऊपर से मक्के का कचरा डालकर आग लगा दी।
कुछ देर बाद जब आग की लपटों को देखकर पास ही रहने वाले लोगों को पता चला तो दोड़कर आए और आग पर काबू पाया। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित नशे का आदी है, जिस समय वारदात हुई उस समय परिवार के अन्य सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे। आरोपित पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें