Advertisment

Kaliyasot Encroachment: मेहनत की कमाई से खरीदे लाखों के फ्लैट, 12 साल बाद BMC का नोटिस, कलियासोत नदी में अतिक्रमण से बना अल्टीमेट कैंपस

Kaliyasot Encroachment: मेहनत की कमाई से खरीदे लाखों के फ्लैट, 12 साल बाद BMC का नोटिस, कलिसोत नदी में अतिक्रमण कर बना अल्टीमेट कैंपस।

author-image
Bansal News
Kaliyasot Encroachment: मेहनत की कमाई से खरीदे लाखों के फ्लैट, 12 साल बाद BMC का नोटिस, कलियासोत नदी में अतिक्रमण से बना अल्टीमेट कैंपस

भोपाल। Kaliyasot Encroachment: राजधानी भोपाल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देश पर प्रशासन ने कलियासोत नदी के ग्रीनबेल्ट पर हुए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपाल नगर निगम ग्रीनबेल्ट पर हुए अतिक्रमण को लेकर लगातार नोटिस जारी कर रहा है। ये नोटिस अब इन मकानों में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं।

Advertisment

अल्टीमेट कैंपस के रहवासियों की उड़ी नींद

कोलार रोड पर शिरडीपुरम स्थित अल्टीमेट कैम्पस बिल्डिंग में सालों से रह रहे निवासियों का बुरा हाल है। इस रहवासी सोसायटी के सभी फ्लैट्स अतिक्रमण के दायरे में आ गए हैं। घर से बेघर होने के डर ने उनकी नींद हराम कर दी है। कई उम्रदराज लोगों ने भूख हड़ताल तक की चेतावनी दी है।

संबंधित खबर- Kaliyasot Survey: नदी के सर्वे में मिले अवैध निर्माण, 2 किमी तक घूमती रही टीम; इस दिन देना है रिपोर्ट

फ्लैट खाली करने का नोटिस: टीसी अंदानी

bhopal news

अल्टीमेट कैंपस में रहने वाले टीसी अंदानी के लिए बीएमसी का नोटिस किसी सदमें से कम नहीं है। वे यहां 2011 से रह रहें हैं। निगम को प्रॉपर्टी टैक्स भी देते हैं। अब निगम प्रशासन उन्हें नोटिस दिया है, 7 दिन में मकान खाली करो। वे कहते हैं कि मेरी 84 साल की उम्र है, ऐसे में जिंदगी के इस मुकाम पर अब हम अपना परिवार लेकर कहां जाएंगे।

Advertisment

— टीसी अंदानी, निवासी अल्टीमेट कैंपस 

संबंधित खबर- MP News: NGT के आदेश ने उड़ाई लोगों की नींद, कलियासोत डैम के पास से हटेगा कब्जा

बिल्डर ने प्रोजेक्ट को ग्रीन बेल्ट से बाहर बताया

कोलार रोड के अल्टीमेट कैम्पस बिल्डिंग में 5 अलग-अलग ब्लॉक में करीब 100 फ्लैट हैं। यहां पिछले करीब 13 सालों से लोग अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं, लेकिन हाल ही में नगर निगम प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें वैधानिक चेतावनी दी है। उन्हें थमाए गए नोटिस में खुद निर्माण हटाने के साथ एक सप्ताह में जवाब मांगा है। स्थानीय रहवासियों का कहना है बिल्डर्स ने जब फ्लैट उन्हें बेचे थे तो सभी स्वीकृति के साथ - साथ प्रापर्टी को एनजीटी के प्रभाव अर्थात कलियासोत नदी के ग्रीन बेल्ट से बाहर बताया था।

रहवासियों को पक्ष रखने का मौका दे प्रशासन

अल्टीमेट कैंपस में फ्लैट खरीदने वालों को इतने साल बाद अब नोटिस देकर कहा जा रहा है कि 7 दिन में अतिक्रमण (Kaliyasot Encroachment) हटा लो। हमारे पास अपनी प्रॉपर्टी के सभी वैधानिक दस्तावेज  क उपलब्ध हैं। हम सबी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए।

Advertisment

— डॉ. जेसी पालीवाल, अध्यक्ष अल्टीमेट कैम्पस सोसायटी।

bhopal news

नोटिस मिलने पर कइयों की सेहत बिगड़ी

कैंपस के फ्लैट्स में रहने वाले परिवारों की रात की नींद और दिन का चैन गायब हो गया है। रहवासी मानसिक रूप से काफी परेशान है और शासन एवं प्रशासन से मदद की मांग कर रहे है। जबकि घर से बेघर होने की चिंता में कई बुजुर्ग लोगों का बीपी हाई हो गया तो कई की तबियत खराब हो गई है। इस सोसायटी में कई रिटायर्ड कर्मचारी रह रहे हैं।

मेरे सारे बच्चे बाहर हैं। जैसे ही नोटिस मिला मेरा बीपी हाई हो गया और बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाया। सरकार को चाहिए कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करे।

— निर्मला श्रीवास्तव, निवासी अल्टीमेट कैंपस।

publive-image

गृह निर्माण समिति से खरीदी थी जमीन

रहवासियों ने बताया कि बिल्डर सीएनपी कंसट्रक्शन ने अल्टीमेट कैंपस को बनाने के लिए जमीन गृह निर्माण समिति से खरीदी थी। जब लोग यहां फ्लैट खरीदने आए तो सभी जरूरी अनुमतियां दिखाईं थीं। अब कहा जा रहा है कि ये जमीन अतिक्रमण क्षेत्र (Kaliyasot Encroachment) में है। रहवासियों ने तो सारे कागज और अनुमति देखकर प्रॉपर्टी खरीदी, लोन लिया, अब उनका क्या कसूर है।

Advertisment

एनजीटी में 14 तक सबमिट करनी है रिपोर्ट

राजधानी की इकलौती नदी कलियासोत के फुल टैंक लेवल (FTL) से दोनों ओर 33-33 मीटर का इलाका ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित है। यहां लोगों ने अतिक्रमण (Kaliyasot Encroachment) कर लिए हैं। निजी बिल्डर ने कई मल्टियां तान दी हैं। एनजीटी ने नदी के ग्रीनबेल्ट का चिन्हांकन/सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने और वहां ग्रीनरी डेवलप करने का आदेश दिया है। इस आदेश का पालन कर जिला  प्रशासन को 14 जनवरी तक एनजीटी में कंप्लाइंस रिपोर्ट सौंपनी है।

अल्टीमेट कैंपस के रहवासी विधायक से मिले

अल्टीमेट कैम्पस के सभी 100 फ्लैट्स के मालिकों को निगम नोटिस जारी कर चुकी है। गुरुवार को अल्टीमेट कैंपस के लोगों ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा से इस संबंध में मुलाकात की। विधायक शर्मा ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: पूर्व CM शिवराज के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंची महिला,कहा- बुदनी में रेत माफिया मचा रहे आतंक

CG News: साय सरकार ने युवा मितान क्लब योजना पर लगाया प्रतिबंध, कांग्रेस सरकार ने शुरु की थी

MP News: जबलपुर में धान खरीदी घोटाला, जांच के लिए बनी भोपाल की 20 सदस्यों की टीम

Hindi News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले ‘फिर आएगा मोदी’ गीत लॉन्च किया

Entertainment Year Ender 2023: बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं ये फिल्में, तो इन्हें मिली नाकामी,इनको झेलनी पड़ी ट्रोलिंग

bhopal news BMC commissioner BMC news Kaliyasot river encroachment Ultimate Campus Society
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें