Image Source: Twitter@ANI
BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya Security Upgraded: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के काफिले पर हुए हमले के बाद पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विजयवर्गीय को अब Z कैटेगरी सिक्योरिटी के साथ बुलेट प्रूफ कार दी गई है।
West Bengal: BJP General Secretary & West Bengal In-charge Kailash Vijayvargiya's (file pic) security upgraded with a bullet proof car. He currently has Z-category security.
Vehicle of his convoy was attacked on December 10 while he was on his way to Diamond Harbour. pic.twitter.com/ZDtPGbIO0r
— ANI (@ANI) December 14, 2020
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। काफिले में मौजूद कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी। इसी हमले के बाद अब सरकार ने विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी है इसके साथ ही उन्हें बुलेट प्रूफ कार दी गई है।
.@MamataOfficial की शह पर @WBPolice एक बार फिर झूठ बोल रही है। भाजपा अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर सड़क के दोनों तरफ खड़ी भीड़ ने पथराव किया, उसमें पुलिस वाले भी खड़े थे। किसी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की।#MamataKillsDemocracy https://t.co/OpRQ0mNTQY pic.twitter.com/IJgZgVp5U1
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 10, 2020
गौरतलब है कि, 10 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल खड़ा हो गया था। बंगाल में दौरे के दूसरे दिन जेपी नड्डा के काफिले पर हमला कर दिया गया था। यहां नड्डा के काफिले की गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए थे। लाठी-डंडों से भी हमला किया गया था। काफिले में मौजूद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पथराव किया गया था। बीजेपी ने इस हमले का आरोप लगाया टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।
I have been injured in this attack. The party president's car was also attacked. We strongly condemn it. In the presence of police, goons attacked us. It felt as if we were not in our own country: BJP leader Kailash Vijayvargiya at South 24 Paraganas https://t.co/H6FFf2G8WD pic.twitter.com/KSVIhDzUN8
— ANI (@ANI) December 10, 2020
इस हमले खुद के घायल होने की जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, ‘मैं घायल हुआ हूं। बीजेपी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। पुलिस के होते हुए भी हम पर हमला किया गया, ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में ही नहीं हैं।