Junior World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाज हार्दिक पंवार, अमीषा केरेटा और प्राची टोकस को आर्मेनिया के येरेवन में IBA जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने-अपने फाइनल में हार के बाद सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले में हारे खिलाड़ी
एशियाई जूनियर चैंपियन हार्दिक (80 किग्रा) को रविवार को करीबी मुकाबले में रूस के एशुरोव बैरमखान से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों मुक्केबाज इस मुकाबले में आक्रामक दिखे और उन्होंने अंक हासिल करने के हर मौके को भुनाया।
रूस का मुक्केबाज हालांकि आखिरी समय में भारतीय खिलाड़ी पर भारी पड़ा। अमीषा (54 किग्रा) और प्राची (80 किग्रा से अधिक) को अपने-अपने फाइनल मुकाबलों में समान रूप से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने किए 17 मेडल्स पक्के
अमीषा कजाकिस्तान की अयाजान सिडिक जबकि प्राची ने उज्बेकिस्तान की 2 बार की एशियाई जूनियर चैंपियन सोबिराखोन शाखोबिद्दीनोवा के खिलाफ हार गयी। भारत इस प्रतियोगिता में अब तक 5 ब्रॉन्ज़ सहित 17 मेडल्स पक्का कर चुका है।
नेहा (46 किग्रा), निधि (66 किग्रा), परी (50 किग्रा), कृतिका (75 किग्रा) और सिकंदर (48 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद अपना अभियान ब्रॉन्ज़ मेडल से समाप्त किया।
ये भी पढ़ें:
Dunki Trailer: गांव लाल्टू से लंदन जाने का सपना देखते दोस्तों की कहानी, डंकी का शानदार ट्रेलर रिलीज
CGPSC Scam News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद होगा पीएससी पर फैसला
Weather Update: कल आंध्रप्रदेश पहुंचेगा चक्रवात मिचौंग, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मची तबाही
CGPSC Scam News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद होगा पीएससी पर फैसला
iba junior world boxing championship, boxing championship, junior boxing championship