Advertisment

Junior Women's Hockey World Cup: भारत जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के उद्घाटन मैच इस टीम से सामना, जानें विस्तार से

author-image
Bansal news
Junior Women's Hockey World Cup: भारत जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के उद्घाटन मैच इस टीम से सामना, जानें विस्तार से

नई दिल्ली। भारत चिली की राजधानी सैंटियागो में होने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत प्रतियोगिता के पहले दिन कनाडा के खिलाफ करेगा।

Advertisment

29 नवंबर से 10 दिसंबरतक होगी प्रतियोगिता

भारतीय टीम को 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में बेल्जियम, कनाडा और जर्मनी के साथ पूल सी में रखा गया है। पूल और कार्यक्रम के अनुसार, भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 नवंबर को कनाडा के खिलाफ करेगा और उसके बाद एक और दो दिसंबर को बेल्जियम तथा जर्मनी के साथ उसका मुकाबला होगा।

जूनियर महिला विश्व रैंकिंग जारी

इस प्रतिष्ठित आयोजन से पहले रोमांच को बढ़ाने के लिए एफआईएच ने जूनियर महिला विश्व रैंकिंग भी जारी कर दी। इसके अनुसार भारत छठे, जबकि नीदरलैंड शीर्ष स्थान पर है। अर्जेंटीना, जर्मनी, इंग्लैंड और अमेरिका क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में उतरेगी

इस महीने की शुरुआत में जापान में महिला जूनियर एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में उतरेगी और उसका लक्ष्य पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतना होगा। भारतीय टीम विश्व कप के पिछले सत्र में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कांस्य पदक जीतने से चूक गयी थी।

Advertisment

हम जानते हैं कि प्रत्येक पूल प्रतिभाशाली

तीसरे-चौथे स्थान के मैच में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान प्रीति ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि प्रत्येक पूल प्रतिभाशाली और मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से भरा हुआ है। हम इसे वैश्विक मंच पर अपने कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क को प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देख रहे हैं।

एशिया कप जीतने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा

हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’ महिला टीम की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ‘‘ एशिया कप जीतने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा है। विश्व कप हालांकि काफी अधिक चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि हमें दुनिया भर की मजबूत टीमों का सामना करना पड़ेगा। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच हमारे कौशल, टीम वर्क और जुझारूपन की परीक्षा लेगा।’’

टीम बहुत उत्साहित

जूनियर महिला टीम के मुख्य कोच हरविंदर सिंह ने कहा कि दुनिया की शीर्ष टीमों को चुनौती पेश करने के लिए उनकी टीम को कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हां, टीम बहुत उत्साहित है लेकिन जापान में ऐतिहासिक जीत के बाद भी उसे पता है कि कुछ क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है। हमने उन पहलुओं की पहचान कर ली है और उन पर काम कर रहे हैं।’’

Advertisment

टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार

टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार, पूल चरण में प्रत्येक टीम अन्य तीन टीमों के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेगी और प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। पूल: पूल ए: ऑस्ट्रेलिया, चिली, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका। पूल बी: अर्जेंटीना, कोरिया, स्पेन, जिम्बाब्वे। पूल सी: बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, भारत। पूल डी: इंग्लैंड, जापान, न्यूजीलैंड, अमेरिका।

ये भी पढ़े :

UP Board Syllabus Change: यूपी बोर्ड का बदला सिलेबस, अब छात्र पढ़ेंगे सावरकर सहित इन 50 महापुरुषों की गाथा

MP Staff Nurse Recruitment 2023: एमपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम अवसर, जानें योग्यता

Advertisment

Shahzada Dawood: पाकिस्तानी अरबपति को निगल गया टाइटैनिक, परिवार पर टूट दुखों का पहाड़

CHHATISGARH KANKER NEWS: हरकत में आर टी ओ विभाग, बेलगाम वाहनों की चेकिंग शुरू

sports news hockey world cup India vs canada junior hockey world cup Women Hockey World Cup जूनियर हॉकी विश्व कप महिला हॉकी विश्व कप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें