Advertisment

Judges Conference: राजधानी में पहली बार डेढ़ हजार जज कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल, इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

Judges Conference न्यायाधीशों के द्वारा विजन 2047 पर चर्चा की जाएगी। इसमें टेक्निकल सेशन होगा जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी

author-image
Bansal news
Judges Conference: राजधानी में पहली बार डेढ़ हजार जज कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल, इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

Judges Conference भोपाल। आज सुबह 11 बजे से भोपाल के रवींद्र भवन में एमपी के जज शामिल होंगे। आपको बता दें दो दिवसीय मप्र स्टेट ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (Judges Conference) का उद्घाटन होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना होंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेके माहेश्वरी और मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस (Judges Conference) में करीब डेढ़ हजार जज शामिल होंगे। इसी बीच दो दिनों तक राजधानी के कुछ इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

Advertisment

संबंधित खबर:Indore: एमजी रोड और जवाहर मार्ग हुआ वन-वे, इंदौर शहर में लागू हुई व्यवस्था; ट्रैफिक सुधार के लिए किया नया प्रयोग

इस तरह होगी आयोजन की रूपरेखा
दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद पहले सत्र की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होकर शाम 4 बजे तक आयोजन चलेगा। यह एकेडमिक सेशन रहेगा, जिसमें न्यायाधीशों के द्वारा विजन 2047 पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद टेक्निकल सेशन (Judges Conference) शुरू होगा, जिसमें शाम 4 बजे से इस सेशन में जमानत—समता, दोबारा आवेदन और इसी तरह के संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 4:30 बजे से तकनीकी सत्र में परीक्षण के संचालन में देरी- समस्याएं और समाधान पर चर्चा होगी।
नवाचारों पर होगी चर्चा
शाम के सत्र में शाम 5 बजे से कोर्ट और बोर्ड प्रबंधन पर इस सत्र में चर्चा होगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 8 बजे से होंगे। आपको बता दें दो दिनों तक यह सत्र चलेंगे। जिसमें मप्र के लिए न्यायपालिका के विजन 2047 पर चर्चा (Judges Conference) व नवाचारों पर भी चर्चा होगी। साथ में अन्य न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआई और सोशल मीडिया को असर, योगदान पर मंथन होगा।

संबंधित खबर:MP News: सीएम यादव ने ली बैठक, मप्र में होंगे महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम, मकर संक्रान्ति पर्व पर स्थानीय खेलों का हो आयोजन

Advertisment

पहली बार जजों की इमरजेंसी ड्यूटी
इस कॉन्फ्रेंस (Judges Conference) शामिल होने वाले न्यायाधीशों में सुप्रीम कोर्ट के 6 जज, मप्र हाई कोर्ट के तीनों बेंच के सभी 40 जज और जिला न्यायालयों के 1500 सेशन जज व मजिस्ट्रेट समेत कई पूर्व न्यायाधीश एकसाथ शाामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी कॉन्फ्रेंस 5 साल बाद हो रही है। बताया यह भी जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में सभी जजों को शामिल होने के लिए निर्देश हैं, सभी को शामिल होना अनिवार्य है। हालांकि इस इमरजेंसी ड्यूटी में गर्भवती या बीमार को छूट दी गई है।

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: इंदौर में वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट से 3 बच्चियां गायब, भोपाल में दो दिवसीय मप्र स्टेट ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस आज से, SC के जज जस्टिस संजीव खन्ना होंगे मुख्य अतिथि

दो दिनों तक ये रास्ते सुबह और शाम को रहेंगे बंद
रवींद्र भवन में 13 और 14 जनवरी को न्यायाधीशों की (Judges Conference) कॉन्फ्रेंस है। इसको लेकर दो दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से सुबह 11 तक और शाम 4 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी वाहनों के लिए पॉलिटेक्निक चौराहा से रवींद्र भवन की ओर, बाणगंगा से केएन प्रधान, रवींद्र भवन (Judges Conference) की ओर, गांधी पार्क तिराहा से मछली घर, केएन प्रधान, रवींद्र भवन की ओर रास्ता बंद रहेगा।
इन मार्गों का करें उपयोग
दो दिनों तक आप भारत माता चौराहा से जवाहर चौक, रोशनपुरा, कंट्रोल रूम तिराहा, लिली टॉकीज, बुधवारा, मोती मस्जिद होकर आवागमन कर सकते हैं। इसी तरह एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा से कंट्रोल रूम, लिली चौराहा, काली मंदिर, भारत टॉकिज, रेलवे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर जा सकते हैं। एयरपोर्ट जाने वाले प्रभात चौराहा से रत्नागिरि, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर होकर आवागमन कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Mp Weather Updete: बादल छटने के साथ कोहरा हुआ कम, अब प्रदेश के इन जिलों में चलेगी शीतलहर

Aaj Ka Shubh Kaal – 13 Jan 2024 Panchang: पौष कृष्ण पक्ष माह की द्वितीया तिथि (शनिवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

India Alliance Meeting: इंडिया’ गठबंधन आज करेगा डिजिटल बैठक, सीट शेयरिंग और कॉर्डिनेटर की नियुक्ति पर होगी चर्चा

Advertisment

Top Hindi News Today: MP के मंदिरों में रामकीर्तन, भंडारा कराएंगे कलेक्टर, आदेश जारी, बीजापुर में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर

MP News: जवाहर नवोदय स्कूल के 80 स्टूडेंट्स ने खुद कमरे में किया बंद बोले- टीचर शराब पीकर पीटते हैं

Judges Conference Mpnews madhyapradesh jabalpur high court news bansalnews hindinews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें