/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jeetu-1.jpg)
भोपाल। MP News: कांग्रेस ने कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी का मध्य प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी के साथ उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप-नेता प्रतिपक्ष बनाया है।
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक जीतू पटवारी 19 दिसंबर को करीब 3:00 बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पदभर ग्रहण करेंगे।
महाकाल के दर्शन कर पहुंचेंगे भोपाल
जीतू पटवारी पदभार संभालने से पहले 19 दिसंबर को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद वे राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे और करीब 3 बजे पदभर ग्रहण करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-17-at-3.57.42-PM-398x559.jpeg)
दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद तीनों नेता जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। जहां वे सभी दिग्गज नेताओं का आभार जताएंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में मिली हार को लेकर चर्चा हो सकती है।
कौन हैं जीतू पटवारी?
जीतू पटवारी की गिनती कांग्रेस के तेज तर्रार और कद्दावर नेताओं में होती है। उन्होंने 2013 और 2018 में लगातार दो बार राऊ विधानसभा सीट से चुनाव जीता।
पटवारी कमलनाथ सरकार की कैबिनेट में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, 2023 में वे अपनी सीट नहीं बचा पाए और चुनाव हार गए।
ये भी पढ़ें:
मध्यप्रदेश विधानसभा विशेष सत्र कल से शुरू, कमलनाथ ने लिया अवकाश, सुरक्षा में 1000 जवान रहेंगे तैनात
IND vs SA: सुदर्शन ने अपने डैब्यू पर मारी फिफ्टी, अर्शदीप और आवेश खान की आंधी में उड़ा साउथ अफ्रीका
MP News: एमपी में नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, फर्जी ट्रेनिंग लेटर भी बनाया
Sarguja News: भू-माफिया पर जिला प्रशासन का एक्शन मोड ऑन, सरकार करेगी कारवाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें