Advertisment

MP News: कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, तो हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

author-image
Bansal News
MP News: कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, तो हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

भोपाल। MP News: कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव कर दिया। जीतू पटवारी को PCC  चीफ की जिम्मेदारी दी। इसी के साथ उंगस सिंघार नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

Advertisment

हेमंत कटारे भिंड़ की अटेर विधानसभा सीट से विधायक है। उन्होंने इस चुनाव में शिवराज सरकार में मंत्री रहे अरविंद भदौरिया को हराया था। वहीं उंगस सिंघार झारखंड- गुजरात चुनाव में सह प्रभारी रह चुके हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1736033409615417468

जातिगत समीकरण साधने की कोशिश

कांग्रेस ने तीनों नेताओं को नई जिम्मेदारी देते हुए जातिगत समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की। राऊ से विधायाक जीतू पटवारी को PCC चीफ बनाय, तो ओबीसी वर्ग से आते हैं।

वहीं  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गंधवानी सीट से विधायक हैं, वे आदिवासी वर्ग से ताल्‍लुक रखते है। भिंड के अटेर सीट से विधायक हेमंत कटारे ब्राह्मण समाज से है, जिसे पार्टी ने उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है। उनके पिता स्वर्गीय सत्यदेव कटारे भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।

Advertisment

किसे क्यों मिली जिम्मेदारी? ये है कारण

जीतू पटवारी OBC गर्व के बड़े नेता है, चुनाव में हुई हार के बाद भी उन्हे राहुल गांधी की पसंद माना जा रहा है। उमंग बड़ा आदिवासी वर्ग से आते हैं और मालवा-निमाड़ में आदिवासियों में उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है। साथ वे धार की गंधवानी सीट से कभी चुनाव नहीं हारे। हेमंत कटारे ब्राह्मण समाज हैं, उनका ग्वालियर-चंबल में अच्छा प्रभाव माना जाता है।

राहुल गांधी करीबी हैं जीतू पटवारी

जीतू पटवारी इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार चुनाव में उन्‍हें हार का सामना करन पड़ा। जीतू पटवारी ओबीसी वर्ग से आते हैं और उन्‍हे राहुल गांधी करीबी माना है।

[caption id="attachment_284520" align="alignnone" width="859"]publive-imageये तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा की है। जीतू पटवारी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है।[/caption]

Advertisment

2017 में मंदसौर जिले में हुआ किसानों आंदोलन जीतू पटवारी के लिए बड़ा लॉन्च पैड सावित हुआ। किसानों पर पुलिस का गोली चलना और जीतू का कांग्रेस की तरफ से आवाज बुलंद करना मीडिया की सुर्खियां बना और यहीं से जूती किसानों लोकप्रिय नेता बन गए।

35 हजार वोटों से चुनाव हारे पटवारी

publive-image

उन्‍होने पहली बार 2013 में विधानसभा चुनाव जीता। इसके बादे 2018 में वे लगातार दूसरी बाद राऊ से विधायक निर्वाचित हुए। लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में पटवारी को हार का सामना करना पड़ा है। इस बार बीजेपी के मधु वर्मा ने उन्‍हें 35 हजार वोटों से हराया था।

कमलनाथ ने दी बधाई

publive-image

बीजेपी का कांग्रेस पर तंज

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्‍स पर पोस्‍ट करत हुए बीजेपी पर तंज कसा। उन्‍होने पोस्‍ट में लिखा, ‘’अब हारे के सहारे कांग्रेसी बेचारे...।’’

Advertisment

publive-image

ये भी पढ़ें:

CG News: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष होंगे डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज बने रहेंगे पीसीसी चीफ

Top News Today: कांग्रेस ने MP में जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष

Agra News: गले से निकालते हैं अलग-अलग साउंड, हुनरबाज में भी जा चुके हैं हर्ष

MP News: खंडवा में धार्मिक स्थलों से हटे लाउड स्पीकर, प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में भी हुआ आदेश का पालन

MP News: कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल कल से शुरू, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

MP news jitu patwari Hemant Katare New MP Congress President Umang Singer Leader of Opposition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें