Advertisment

Janna Jaroori hai: लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपकी बेइज्जती न हो,इसलिए जान लीजिए इसके इस फीचर को

Janna Jaroori hai: लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपकी बेइज्जती न हो,इसलिए जान लीजिए इसके इस फीचर को

author-image
Bansal News
Janna Jaroori hai: लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपकी बेइज्जती न हो,इसलिए जान लीजिए इसके इस फीचर को

Janna Jaroori hai: किसी मॉल,कोचिंग,सोसायटी बिल्डिंग या फिर कहीं और जब भी आप लिफ्ट इस्तेमाल करते हैं आपको कई तरह के बटन दिखाई देते होंगे।आपने लिफ्ट lift में कई बार M और C नाम के बटन भी देखा होगा… क्या आपने कभी सोचा कि  आखिरकार किस फ्लोर पर जाने के लिए ये बटन हैं।अगर सोचा है और नहीं जानते या जानना चाहते हैं तो चलिए आपको हम बताते हैं कि लिफ्ट में एम और सी के बटन क्यों होते हैं।/ये भी पढ़े बहुत सुंदर खबर JANNA JAROORI HAI: अनोखा रहस्य विज्ञापनों में हमेशा 10 बजकर 10 मिनट समय ही क्यों दिखाया जाता है? कारण जानकार रह जाएंगे हैरान. 

Advertisment

क्या होता है M का मतलब

अगर लिफ्ट में लगे M बटन की बात करें तो M का मतलब होता है Mezzanine। Mezzanine फ्लोर की वजह से ही M बटन रखा जाता है। अगर आप M दबाएंगे तो मेजनीन (Mezzanine) पर आ जाएंगे।Mezzanine का मतलब वो फ्लोर होता है, जो ग्राउंड से भी नीचे होता है, लेकिन बेसमेंट की तरह नहीं होता है। जैसे मान लीजिए कुछ सीढ़िया चढ़कर ग्राउंड फ्लोर है तो यह उससे नीचे एक दम ग्राउंड पर होता है। यह दिल्ली मेट्रो में काफी जगह बना हुआ है और आप यहां लिफ्ट में यह बटन देख सकेंगे।/ये भी पढ़े बहुत सुंदर खबर JANNA JAROORI HAI: अनोखा रहस्य विज्ञापनों में हमेशा 10 बजकर 10 मिनट समय ही क्यों दिखाया जाता है? कारण जानकार रह जाएंगे हैरान. 

क्या होता है C का मतलब

अगर C की बात करें तो ये कॉनकोर्स Concourse के लिए इस्तेमाल होता है। यह बटन बिल्डिंग में कम जबकि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन या बड़ी बिल्डिंग, हॉस्पिटल के यहां इस्तेमाल होता है।Concourse का मतलब है एंट्रेस वाला फ्लोर, जहां काफी बड़ा हॉल होता है। जैसे एयरपोर्ट या स्टेशन में अंदर घुसते ही जो बड़ा सा खाली स्थान आता है, उसे कोनकोर्स कहा जाता है। ऐसे में जिस स्थान पर काफी लोग इकट्ठे होते हैं, उसे कॉनकोर्स कहा जाता है।

कृपा करके खबर शेयर करें लेखक को ताकत मिलेगी..आपको शुभकामनाएं

/ये भी पढ़े बहुत सुंदर खबर JANNA JAROORI HAI: अनोखा रहस्य विज्ञापनों में हमेशा 10 बजकर 10 मिनट समय ही क्यों दिखाया जाता है? कारण जानकार रह जाएंगे हैरान. 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें