AAP MP NEWS: आप की महापौर प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से की ये मांग

Bhopal: आम आदमी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि आप की भोपाल महापौर प्रत्याशी रानी विश्वकर्मा RANI VISHWAKARMA पत्नी राधेश्याम विश्वकर्मा RADHESHYAM VISHWAKARMA ने 18 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था। 20 जून को माननीय चुनाव आयोग के परीक्षण में यह नामांकन फार्म सही पाया गया। आज दिनांक 21 जून को आम आदमी पार्टी को यह ज्ञात हुआ कि भाजपा के नेताओं, जिनमें एक वर्तमान मंत्री भी शामिल हैं, ने डरा-धमका कर रानी विश्वकर्मा से उनका नामांकन वापिस करवा दिया है। यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है। इस मामले की पूरी जांच करवाने हेतु आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्य निर्वाचन आयोग को जांच हेतु ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह सहित आजाद सिंह डबास(IFS Retd.), श्याम वर्मा, नरेश दांगी, MS खान, मिन्हाज आलम आदमी शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने क्या कहा सुनें।AAP MP NEWS
0 Comments