Advertisment

Jagdalpur News: BJP जिला उपाध्‍यक्ष योगेंद्र पांडे को धमकी भरा पत्र, पद और पार्टी छोड़ दो वरना जान से जाओगे !

Jagdalpur News: BJP जिला उपाध्‍यक्ष योगेंद्र पांडे को धमकी भरा पत्र, पद और पार्टी छोड़ दो वरना जान से जाओगे !

author-image
Sanjeet Kumar
Jagdalpur News: BJP जिला उपाध्‍यक्ष योगेंद्र पांडे को धमकी भरा पत्र, पद और पार्टी छोड़ दो वरना जान से जाओगे !

   हाइलाइट्स

  • जगदलपुर के वरिष्‍ठ बीजेपी नेता को मिला धमकी भरा पत्र
  • 2003 से 2018 तक योगेंद्र पांडे को मिली थी सुरक्षा
  • जिला उपाध्‍यक्ष बोले- ऐसी धमकी से मैं नहीं डरता
Advertisment

जगदलपुर। Jagdalpur News: जगदलपुर के वरष्ठि बीजेपी नेता आौर जिला उपाध्‍यक्ष को किस अज्ञात व्‍यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजा है।

इस  लेटर के मिलने के बाद छत्‍तीसगढ़ की सियासत में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी जिला उपाध्‍यक्ष व पार्षद योगेंद्र पांडे को डाक के जरिए एक पत्र भेजा।

इस पत्र में लिखा है कि पद छोड़ दो, पार्टी छोड़ दो, वरना जान से जाओगे। इस धमकी भरे पत्र से हड़कंप मच गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र पांडेय को 1 फरवरी को डाकिया एक डाक देकर गया। इस (Jagdalpur News) पत्र में लिखा है- 'बार-बार समझा रहे हैं।

लगता है समझ में नहीं आ रहा है। अपना पद और पार्टी छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। सीधे जान से हाथ धो बैठोगे। पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी।

इसे आखिरी चेतावनी समझना।' इस पत्र के बाद जगदलपुर के नेताओं में भी डर का माहौल है।

Advertisment

   कांग्रेस सरकार ने ली थी सुरक्षा वापस

बता दें कि योगेंद्र पांडे को यह (Jagdalpur News) पत्र डाक के द्वारा भेजा गया है। इस पत्र में जान से जाओगे जैसी धमकी लिखी हुई  है।

2003 से 2018 तक योगेंद्र पांडे को सुरक्षा मिली थी। इसके बाद जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो सुरक्षा वापस ले ली गई थी।

संबंधित खबर:Raigarh News: देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद कर्नल की प्रतिमा का सीएम विष्‍णुदेव साय ने किया अनावरण

Advertisment

   पत्र के बारे में कराया अवगत

बता दें कि योगेंद्र पांडे की सुरक्षा कांग्रेस की (Jagdalpur News) सरकार के दौरान वापस ले ली गई थी। संभवतः यही वजह है कि अब उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

इस बात को लेकर उनके घर वाले भी चिंतित हैं। लिहाजा वे चाहते हैं कि जल्द ही उन्हें सुरक्षा दी जाए।

इस पत्र के बारे में योगेंद्र पांडे ने आज यानी 2 फरवरी को बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों सहित सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत करवा दिया है।

साथ ही इसकी शिकायत भी थाने में की गई है।

   तथ्‍य के आधार पर होगी कार्रवाई

डीएसपी ने जानकारी दी है कि (Jagdalpur News) पुलिस अफसरों को योगेंद्र पांडे का शिकायती पत्र प्राप्त हो चुका है। और इस दिशा में तफ्तीश शुरु कर दी गई है।

विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबर:CG Bastar News: माओवाद की समस्या के बावजूद नक्सल प्रभावी इलाकों में फोर्स की कमी

   कार्यकर्ताओं में भय

बीते एक-डेढ़ साल में कई (Jagdalpur News) भाजपा नेता जान गंवा चुके हैं और कइयों ने सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया है।

हालांकि पांडे कह रहे हैं कि वे डरने वाले नहीं, लेकिन इस तरह की धमकियों से मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं में थोड़ा भय जरूर दिखाई दे रहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें