/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IRCTC-Recruitment-2023.jpg)
IRCTC Recruitment 2023: आईआरसीटीसी ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार IRCTC में ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती होनी है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट www.irctc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 जून तय की गई है।
अप्रेंटिस के लिए 25 पद पर भर्ती
इस अभियान के जरिए आईआरसीटीसी में ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 25 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से निर्धारित अंकों के साथ 10वीं / 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास आईटीआई में सर्टिफिकेट व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
आयु सीमा और वेतन
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 साल व अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार 6 हजार रुपये से लेकर 7 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। इस पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म होगा। अब उम्मीदवार फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर दें। इसके बाद उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें। अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें। अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ इस राज्य में भी हो सकती है बैन, सीएम ने दिए संकेत
JEE Advanced Result 2023: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, हैदराबाद जोन से बीसी रेड्डी ने किया टॉप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें