Advertisment

IRCTC RAILWAY NEWS: एक मिनट में इतने टिकट देता है रेलवे, हैरान कर देन वाली जानकारी आई सामने

IRCTC RAILWAY NEWS: एक मिनट में इतने टिकट देता है रेलवे, हैरान कर देन वाली जानकारी आई सामने

author-image
Bansal News
IRCTC RAILWAY NEWS:  एक मिनट में इतने टिकट देता है रेलवे, हैरान कर देन वाली जानकारी आई सामने

IRCTC RAILWAY NEWS:भारत में डिजिटलाईजेशन का दौर आने के बाद लगभग आधे से अधिक रेलयात्री खुद से टिकिट काटने लगे हैं।IRCTC की वेबसाइट और एप ने इस काम को बिल्कुल सरल कर दिया है।इस मामले को लेकर समय-समय पर सरकार ने पोर्टल अपडेट करने से लेकर सर्वर सिस्टम को अपडेट करने का काम किया है।दुनिया में  1 मिनट में करीबन 240 बच्चे पैदा होते हैं।वहीं भारत में एक मिनट में लगभग 34 जन्म लेते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा कि, 140 करोड़ की आबादी वाले इस देश में हर मिनट कितने लोग टिकट काटते हैं? आखिर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रेल नेटवर्क में कितने लोग लाइन से बचकर टिकट काटते हैं...? इस खास खबर में आपको हम आज रोचक जानकारियां देने वाले हैं.....

Advertisment

रेलवे ने दी कितनी टिकट एक मिनट में कटती हैं

रेलवे ने बतया कि 'नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग (NGET) सिस्टम को लगातार अपग्रेड किया गया है.भारत में प्रति मिनट कटने वाली टिकट की बात करें तो  2016-17 में प्रति मिनट में 15,000 टिकट कटती थीं, जबकि साल 2017-18 में 18,000 टिकट प्रति मिनट और 2018-19 में प्रति मिनट 20,000 बन रहे हैं.

बात अगर वर्तमान की करें तो इस समय में, आईआरसीटीसी की वेबसाइट में प्रति मिनट 25,000 से अधिक टिकट बुक करने की क्षमता है.मोटामाटी देखा जाए  तो प्रति मिनट 22 से 25 हजार प्रति मिनट टिकट बुक होते हैं।अगर इस जानकारी को दिन और साल में बदला जाए तो यह संख्या अरबों में हो जाएगी।हालांकि यह आंकड़ा अलग-अलग महीनों में बदलता रहता है।

वहीं अगर अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो 5 मार्च, 2020 को एक मिनट में रिकॉर्ड 26,458 टिकट बुक किए गए थे.'दरअसल, 5 मार्च, 2020 को टिकट बुकिंग में उछाल इसलिए देखा गया था क्योंकि उस साल होली से पहले आखिरी मिनट की बेहिसाब बुकिंग के कारण ये रिकॉर्ड बना था.

Advertisment
चलते -चलते कुछ और जानकारी 

आईआरसीटीसी अब एक यूजर आईडी से एक महीने में 12 टिकट बुकिंग करने की सुविधा दे रही है। वे यूजर जिनका आधार कार्ड नंबर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से लिंक है, वे अब एक महीने में 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं। नए नियम के मुताबिक, यात्री ट्रेन प्रस्थानवाले दिन से 120 दिन पहले अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि एक दिन में एक यूजर आईडी से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक केवल दो ही टिकट बुक किए जा सकेंगे।

उम्मीद है खबर  पसंद आई होगी कृपया शेयर करना न भूलें...Railway gives so many tickets in a minute, surprising information came to the fore

ये भी पढ़ें-

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें