IRCTC Goa Tour Package: अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस विटंर सीजन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में हम आपको ऐसे ही कम बजट में टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जिसे आप अपने पार्टनर के साथ आसानी से पर्चेस कर सकते हैं। हम आपको यहां बताएगें कि कैसे आप इस लिंक के जरिए आईआरसीटीसी का टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – गोवा – ट्रॉपिकल ब्लिस
डेस्टिनेशन कवर- नार्थ गोवा – साउथ गोवा
टूर की अवधि- 4 रातें/5 दिन
मील प्लान- 04 नाश्ता और 04 रात्रिभोज
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेट – 23 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024
क्लास- कम्फर्ट
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Thailand Tour Package) किराया 64,100 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 51,600 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 49,750 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 44,350 रुपये, वहीं 2-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 44,350 रुपये है.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
धूप, रेत और अंतहीन मज़ा! IRCTC टूरिज्म आपको गोवा ले चलता है, जहाँ हर पल स्वर्ग में बीच पार्टी जैसा लगता है।
Sun, sand, and endless fun! Let IRCTC Tourism take you to Goa, where every moment feels like a beach party in paradise.
Package Inclusions –
• Air Tickets
• Accommodation
• Delicious Meals
• Travel Insurance
• GSTBook your package today at https://t.co/wF6nEgj1ji… pic.twitter.com/ITHe37p2un
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 6, 2024
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा
थाई एयर एशिया एयरलाइंस द्वारा इकोनॉमी क्लास में बेंगलुरु-बैंकॉक-बेंगलुरु के लिए हवाई टिकट।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 04 रातों का होटल आवास।
नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना यात्रा कार्यक्रम के अनुसार।
31.12.2024 को पटाया में न्यू ईयर स्पेशल गाला डिनर, जिसमें डीजे की व्यवस्था।
टूर कार्यक्रम के अनुसार एसी वाहन द्वारा ट्रांसफर और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, जो कि SIC आधार पर होगी।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट।
थाईलैंड में अंग्रेजी बोलने वाले टूर गाइड/एस्कॉर्ट की सेवाएं।
विदेश यात्रा बीमा (यात्रियों की आयु 06 महीने से 79 वर्ष के बीच)।