
Iran Airstrike: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया है। इस हमले से क्षेत्र में और भी ज्यादा तनाव बढ़ गया है। यह हमला अभूतपूर्व है।
https://twitter.com/ani_digital/status/1747923709808062906
हमला सुन्नी आतंकी समूह जैश अल-अदल को निशाने पर लेकर किया गया है। हालांकि इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से इसे संप्रभुता का अकारण उल्लंघन बताया गया।
जैश अल-अदल ने खोल दी पाक की पोल
इस तरह से देखा जाए तो आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल ने बयान देकर खुद ही पाकिस्तान की पोल खोल दी है।जैश अल-अदल ने बयान जारी कर कहा कि ईरान ने बलूचिस्तान में उसके लड़ाकों के घरों को निशाना बनाया है, जिसके चलते उसके एक लड़ाके के दो बच्चों की मौत हो गई और तीन लड़कियां घायल हो गई।
आतंकी संगठन ने माना है कि बलूचिस्तान में उसके आतंकवादी हैं और वहीं पर ईरान ने उनके आतंकियों को निशाना बनाया है।
पाकिस्तान ने ईरान को चेताया
इस बीच जैश अल-अदल आतंकवादी समूह से जुड़े दो ठिकानों को निशाना बनाए जाने के ईरान के दावों के मद्देनजर पाकिस्तान ने पड़ोसी देश द्वारा उसके ‘हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने’ की बुधवार को कड़ी निंदा की और चेतावनी दी कि इस प्रकार के कदमों का ‘गंभीर परिणाम’ हो सकता है।
पाकिस्तान ने ईरान द्वारा किए गए हमले को उसके एयर स्पेस का उल्लंघन बताया और कहा कि यह उसकी संप्रभुता पर हमला है। इतना ही नहीं, उसने ईरान के राजदूत को बुलाकर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की।
संबंधित खबर:
Attack On Iran: ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 लोगों की मौत
हमले पर क्या बोले ईरान-पाकिस्तान
पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत में एक सुन्नी आतंकी संगठन से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जाने पर ईरान को ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान ने ‘अपने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन’ की कड़ी निंदा करते हुए ईरान के प्रभारी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि ईरान का यह कृत्य उसके ‘हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन’ है। पश्चिम एशिया में हमास और इजराइल के युद्ध के कारण पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण है, ऐसे में ईरान के इन हमलों ने चिंता और बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें:
Dhar News: धार में MA की छात्रा का अपहरण, PG कॉलेज के सामने से जबरन उठा ले भागे कार सवार युवक
MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बादलों का डेरा, जानें आज कैसा रहे मौसम
Aaj Ka Panchang: गुरुवार को अष्टमी तिथि के दिन ये रहेगा शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj ka Rashifal: गुरुवार का दिन इन तीन राशियों के लिए होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें